ETV Bharat / state

अवैध बालू के डंपिंग यार्ड में अपराधियों ने जेसीबी में लगाई आग, कारोबारियों में दहशत का माहौल

खूंटी में बालू डंपिंग यार्ड में एक जीसीबी को आग के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने इसे आपसी रंजिश में हुई घटना माना है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

illegal sand dumping yard in Khunti
concept Image
author img

By

Published : May 20, 2023, 9:18 AM IST

खूंटी: तोरपा में अवैध बालू के डंपिंग यार्ड में शुक्रवार देर रात जेसीबी में आग लगाकर अज्ञात अपराधियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. शुरुआती तौर पर बालू कारोबारियों ने ये अफवाह फैल गई कि जेसीबी में आग नक्सलियों ने लगाई है. हालांकि जल्द ही पुलिस ने ये साफ कर दिया ये कोई नक्सली घटना नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है किसने इस वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: Khunti News: अवैध बालू का कारोबार का पीएलएफआई कनेक्शन! एसपी ने कहा- होगी कार्रवाई

पिछले डेढ़ महीने से पूर्व पीएलएफआई सुप्रीमो ने अवैध बालू उठाव और परिवहन नहीं करने की चेतावनी दी थी. हालांकि उसकी चेतावनी को नजरअंदाज कर पिछले 20 से 25 दिनों से बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद कयास लगाया जाने लगा कि पीएलएफआई सुप्रीमो से वार्ता के बाद अवैध बालू का खनन शुरू हुआ है. लेकिन अब अचानक बालू के डंपिंग यार्ड में जेसीबी में आगलगी की घटना के बाद सभी दहशत में हैं.

इस अगलगी की खूंटी एसपी अमन कुमार ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तोरपा पुलिस को घटनास्थल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. हालांकि एसपी ने इसे नक्सली घटना नहीं माना है. उन्होंने बताया कि आग लगाने के पहले कुछ लोग डंपिंग यार्ड पर गए थे. इस दौरान उन्होंने गाली गलौच की. इसके बाद पेट्रोल डालकर जेसीबी को फूंक दिया. बताया जा रहा है कि इस घटना को तीन से चार लोगों ने अंजाम दिया है और सभी के पास लाठी के साथ पिस्टल भी था.

खूंटी: तोरपा में अवैध बालू के डंपिंग यार्ड में शुक्रवार देर रात जेसीबी में आग लगाकर अज्ञात अपराधियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. शुरुआती तौर पर बालू कारोबारियों ने ये अफवाह फैल गई कि जेसीबी में आग नक्सलियों ने लगाई है. हालांकि जल्द ही पुलिस ने ये साफ कर दिया ये कोई नक्सली घटना नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है किसने इस वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: Khunti News: अवैध बालू का कारोबार का पीएलएफआई कनेक्शन! एसपी ने कहा- होगी कार्रवाई

पिछले डेढ़ महीने से पूर्व पीएलएफआई सुप्रीमो ने अवैध बालू उठाव और परिवहन नहीं करने की चेतावनी दी थी. हालांकि उसकी चेतावनी को नजरअंदाज कर पिछले 20 से 25 दिनों से बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद कयास लगाया जाने लगा कि पीएलएफआई सुप्रीमो से वार्ता के बाद अवैध बालू का खनन शुरू हुआ है. लेकिन अब अचानक बालू के डंपिंग यार्ड में जेसीबी में आगलगी की घटना के बाद सभी दहशत में हैं.

इस अगलगी की खूंटी एसपी अमन कुमार ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तोरपा पुलिस को घटनास्थल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. हालांकि एसपी ने इसे नक्सली घटना नहीं माना है. उन्होंने बताया कि आग लगाने के पहले कुछ लोग डंपिंग यार्ड पर गए थे. इस दौरान उन्होंने गाली गलौच की. इसके बाद पेट्रोल डालकर जेसीबी को फूंक दिया. बताया जा रहा है कि इस घटना को तीन से चार लोगों ने अंजाम दिया है और सभी के पास लाठी के साथ पिस्टल भी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.