ETV Bharat / state

खूंटी में सीएम हेमंत सोरेन का सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, कचहरी मैदान में तैयारियां पूरी - Jharkhand news

Sarkar Aapke Dwar program in Khunti. खूंटी में सीएम हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. शुक्रवार को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

Sarkar Aapke Dwar program in Khunti
Sarkar Aapke Dwar program in Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 7:44 PM IST

डीसी लोकेश मिश्रा का बयान

खूंटी: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन और मुख्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इस कार्यक्रम में सीएम 532.24 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 410.76 करोड़ रुपए की लागत की कुल 30 योजनाओं का उद्घाटन होगा, जबकि 88.22 करोड़ की लागत से कुल 11841 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन के अलावा विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता के अलावा सम्मानित अतिथि खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा और तमाड़ विधायक विकास मुंडा मौजूद रहेंगे.

खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर कचहरी मैदान में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. कचहरी मैदान में मुख्यमंत्री कर कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी हैं. सड़कों पर सरकार की योजनाओं समेत झामुमो के बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर जिले के अधिकारी कार्यक्रम स्थल का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं.

डीसी लोकेश मिश्रा ने समाहरणालय सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल संबंधित दिशा निर्देश दिए. कार्यक्रम के दौरान बैंक, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, समाज कल्याण, वन विभाग, स्वास्थ्य, आपूर्ति, ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस और जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके साथ ही डीसी ने लाभुकों के बीच वितरित किए जाने वाले परिसंपत्तियों की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

कार्यक्रम को लेकर डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था, हेलीपैड से परिसदन भवन तक सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त रखा गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

दुमका के सिंहनी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम, अबुआ आवास को लेकर मिले सबसे ज्यादा आवेदन

बिना महामारी के हुई पूर्व की सरकार के दौरान मौत, हाथों में राशन कार्ड लेकर लोगों ने तोड़ा दम: सीएम हेमंत सोरेन

जामताड़ा के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, कहा- एक झटके में खत्म कर देंगे झारखंड की गरीबी, अगर...

पूर्व की सरकारों ने 20 सालों तक राज्य का शोषण किया और कमजोर बनाया: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

डीसी लोकेश मिश्रा का बयान

खूंटी: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन और मुख्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इस कार्यक्रम में सीएम 532.24 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 410.76 करोड़ रुपए की लागत की कुल 30 योजनाओं का उद्घाटन होगा, जबकि 88.22 करोड़ की लागत से कुल 11841 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन के अलावा विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता के अलावा सम्मानित अतिथि खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा और तमाड़ विधायक विकास मुंडा मौजूद रहेंगे.

खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर कचहरी मैदान में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. कचहरी मैदान में मुख्यमंत्री कर कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी हैं. सड़कों पर सरकार की योजनाओं समेत झामुमो के बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर जिले के अधिकारी कार्यक्रम स्थल का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं.

डीसी लोकेश मिश्रा ने समाहरणालय सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल संबंधित दिशा निर्देश दिए. कार्यक्रम के दौरान बैंक, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, समाज कल्याण, वन विभाग, स्वास्थ्य, आपूर्ति, ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस और जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके साथ ही डीसी ने लाभुकों के बीच वितरित किए जाने वाले परिसंपत्तियों की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

कार्यक्रम को लेकर डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था, हेलीपैड से परिसदन भवन तक सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त रखा गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

दुमका के सिंहनी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम, अबुआ आवास को लेकर मिले सबसे ज्यादा आवेदन

बिना महामारी के हुई पूर्व की सरकार के दौरान मौत, हाथों में राशन कार्ड लेकर लोगों ने तोड़ा दम: सीएम हेमंत सोरेन

जामताड़ा के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, कहा- एक झटके में खत्म कर देंगे झारखंड की गरीबी, अगर...

पूर्व की सरकारों ने 20 सालों तक राज्य का शोषण किया और कमजोर बनाया: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Last Updated : Dec 14, 2023, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.