खूंटी: जिले के मुरहू सोयको और मारंगहादा थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने का अभियान चलाया गया है. अभियान के दौरान पुलिस 100 एकड़ से अधिक फसलों को नष्ट कर चुकी है, साथ ही खेती करने वालों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.
लोगों में दहशत का माहौल
इधर, पुलिस की कारवाई से क्षेत्र के आम लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक खेती करने वालों को चिन्हित कर एनडीपीएस सहित आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अड़की थाना में कुल 12 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है, जिसमे नौढ़ी पंचायत के तिरिलडीह गांव के 6 लोग शामिल है, जिसमे बुधन राम, चामू मुंडा, कईदास मुंडा, सुखराम मुंडा, घासीराम मुंडा और एक नाबालिग के अलावा आधा दर्जन लोग शामिल है.
ये भी पढ़ें-सरकारी स्कूल के छात्र फर्राटे से बोलेंगे अंग्रेजी, सोशल मीडिया को हथियार बनाकर शिक्षक गढ़ रहे हैं नई इबारत
अफीम की खेती नष्ट
नामजद अभियुक्तों में घासी राम मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही इन लोगों के खेत से दर्जनों पम्प सेट भी पुलिस ने जब्त किया है. खूंटी के साथ-साथ सीमावर्ती रांची के तमाड़ थाना से महज आठ किलोमीटर की दुरी पर भी बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की गई है, जिसे तमाड़ पुलिस नष्ट करने का अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग 50 एकड़ से अधिक में लगी फसलों को नष्ट किया है.