खूंटीः झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने शनिवार को खूंटी के आवासीय विद्यालय कुंदी पहुंच कर छात्राओं से संवाद किया. इस दौरान विधायक ने छात्राओं को बेहतर तरीके से पढ़ाई करने की बात कही. इस दौरान विधायक ने बच्चों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. दरअसल, झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति विधायक लोबिन हेंब्रम और सदस्य कोचे मुंडा शनिवार को खूंटी से चाईबासा जा रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने आवासीय विद्यालय कुंदी पहुंच कर छात्राओं से सीधा संवाद किया. उन्होंने छात्राओं को मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई कर बेहतर रिजल्ट लाने की बात कही.
छात्राओं को ईमानदारी से पढ़ाई करने की नसीहतः उन्होंने कहा कि यहां सरकार की ओर से पढ़ाई के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों को घर से फीस के पैसे लाने पड़ते हैं. इसलिए आपलोग प्रतिदिन रूटीन के मुताबिक अपनी पढ़ाई ईमानदारी से करें. उन्होंने कहा कि आपका रिजल्ट बेहतर होगा तो आप अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे.
सरकार पढ़ाई के लिए हर सुविधा मुहैया कराएगीः विधायक लोबिन ने कहा कि यहां विद्यालय में लगभग सभी सुविधाएं बहाल हैं. शिक्षकों का सहयोग भी बेहतर है. विद्यालय के लिए अन्य जरूरी सुविधाएं सरकार की ओर से उपलब्ध करा दी जाएंगी. उन्होंने छात्राओं की हौसलाआफजाई करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने-अपने अभिभावकों को बेहतर पढ़ाई कर हंसाएं, अभिभावकों को परीक्षा में फेल होकर रुलाने का काम न करें.
उत्साहित नजर आईं विद्यालय की छात्राएंः झारखंड विधानसभा की एसटी-एससी, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति लोबिन हेंब्रम छात्राओं से सीधा संवाद कर संतुष्ट नजर आए. वहीं विद्यार्थियों ने भी विधायक के सवालों का जवाब दिया और विधानसभा की उपसमिति के सदस्यों से मिलकर उत्साहित नजर आए. स्कूली बच्चों से सीधा संवाद कार्यक्रम में तोरपा के विधायक कोचे मुंडा भी शामिल थे.