खूंटी: जिले के प्रसिद्ध आंगराबाड़ी बाबा आम्रेश्वर धाम में रविवार को हजारों भक्तों ने महादेव की पूजा की. मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से भी भक्तों का तांता लगा रहा. भक्तों कतारबद्ध होकर बारी-बारी से बाबा आम्रेश्वर पर जलाभिषेक किया. खूंटी, रांची, गुमला, लोहरदगा, चाईबासा सहित आडिशा राज्य से श्रद्धालु आम्रेश्वर धाम पहुंचे थे. रविवार का दिन होने के कारण बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक नजर आयी. आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति द्वारा आम्रेश्वर धाम में शीघ्र दर्शन की व्यवस्था की गई है.
30 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा आम्रेश्वर की पूजा कीः जिसके तहत सावन महीने में पहली बार लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन का लाभ प्राप्त किया. वहीं कई भक्तों ने शीघ्र दर्शन का कूपन लेकर बाबा की पूजा की. शीघ्र दर्शन के लिए 250 रुपए की सहयोग राशि जमा करनी होती है. समिति के सदस्यों ने बताया कि रविवार की देर शाम आम्रेश्वर धाम में भोलेनाथ की श्रृंगार पूजा की जाएगी. चरणामृत और दूध से अभिषेक के पश्चात बाबा का श्रृंगार किया जाएगा. इसके बाद आरती की जाएगी. वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं समिति की ओर से श्रद्धालुओं का सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई.
120 श्रद्धालु खूंटी से सुल्तानगंज के लिए रवानाः वहीं दूसरी तरफ खूंटी जिला कावड़िया संघ के 120 श्रद्धालु रविवार को सुल्तानगंज के लिए रवाना हो गए. श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल उठाव कर देवघर के बैद्यनाथ धाम तक कावंड़ लेकर पद यात्रा करेंगे. ताशा पार्टी की धुनों पर नाचते-गाते कांवरियों का जत्था बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाने के लिए देवघर रवाना हो गया. स्थानीय बूढ़ा महादेव में जलार्पण और पूजन के बाद खूंटी कांवरियां संघ के 120 शिवभक्त बाबा के जयकारे लगाते हुए नेता जी चौक स्थित देवीगुड़ी पहुंचे और माता रानी के दरबार में माथा टेक कर सफल यात्रा की कामना की. वहीं इस अवसर पर कांवरियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, ज्योतिष भगत, रौशन लाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने शिव भक्तों को अंगवस्त्र भेंट किया.
खूंटी विधायक ने शिव भक्तों की मंगल यात्रा की कामना कीः वहीं खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी भक्तों से मिलकर उनके कुशल यात्रा की कामना की. बात दें कि कांवरियों का यह दल सोमवार की सुबह सुल्तानगंज गंगा के पावन जल के साथ संकल्पित होकर यात्रा की शुरुआत करेगा. तत्पश्चात लगभग 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करेगा. उसके बाद बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक के उपरांत तारापीठ की तीर्थयात्रा के लिए श्रद्धालु रवाना होंगे. इस पूरी यात्रा के दौरान कांवरियों की सेवा हेतु अनूप साहू, लव चौधरी, जय भाला, दिलीप भगत, बाबू साहू आदि विशेष रूप से प्रबंधन समिति में शामिल रहेंगे.