खूंटीः अत्यधिक शराब ने सात साल में 16 पुलिसकर्मियों की जान ले ली है. शराब के कारण गंभीर बीमारियों के कारण इस पुलिस वालों की मौत हो गई. इसको लेकर पुलिस आम लोगों के साथ साथ महकमे में भी जागरुकता अभियान चलाने की तैयारी में है.
इसे भी पढ़ें- नकली या मिलावटी शराब से मौत हुई तो मुआवजे के लिए जाना होगा कोर्ट, कई सवालों के साथ झारखंड उत्पाद संशोधन विधेयक पारित
एक तरफ खूंटी पुलिस अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन दूसरी तरफ शराब के कारण न केवल आम आदमी की जान जा रही है बल्कि पुलिस की सेवा में बहाल पुलिसकर्मियों के लिए भी ये जानलेवा साबित हो रही है. एक आंकड़े के अनुसार विगत 6 से 7 वर्षों में शराब के अत्यधिक सेवन से एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों की किडनी, लीवर डैमेज हुए हैं. एक दर्जन पुलिसकर्मी शराब के सेवन से काल के गाल में समा गए.
खूंटी एसपी अमर कुमार भी मानते हैं कि शराब के अत्यधिक सेवन से कुछ पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. कई बार पुलिसलाइन में ऐसे शराबियों को शराब की लत छुड़वाने के लिए काउंसिलिंग भी की जाती है. उन्हें शराब से निजात दिलाने के लिए और बेहतर इलाज के लिए छुट्टी भी दी जाती है. लेकिन शराब के लगातार सेवन से किडनी लिवर डैमेज होने की स्थिति में कोई भी कर्मी ज्यादा दिनों तक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं रहता और उनकी अकाल मृत्यु हो जाती है. इन घटनाओं से महकमा भी काफी मर्माहत है.
शराब की बुरी लत से दूर रखने के लिए कॉउंसिलिंग कर पुलिसकर्मियों का मार्गदर्शन किया जाता है. एसपी ने बताया कि बेहतर उपचार एवं स्वास्थ्य रहने की दिशा में भी कार्य किये जायेंगे. जिससे शराब की लत लगे जवानों को शराब से दूर रखा जाएगा. इसको लेकर व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाने पर पुलिस कप्तान ने जोर दिया है और आम लोगों के साथ साथ पुलिस वालों को शराब की बुरी लत से दूर रहने की सलाह भी दे रहे हैं.