जामताड़ा: जिला के करमाटाड प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत का आंगनबाड़ी केंद्र जो कहने के लिए तो मॉडर्न है लेकिन, यहां की स्थिति बेहद खराब है (Worse condition of modern Anganwadi center). लाखों रुपए खर्च कर यह मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है (Modern Anganwadi center in Jamtara) लेकिन, आलम यह हैं कि केंद्र में न पीने के पानी की समुचित व्यवस्था है, न बिजली है. शौचालय तो बना हुआ है लेकिन, वहां भी पानी की व्यवस्था नहीं है. चापाकल भी है, जो खराब पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: खटाल में मिले बच्चों को खिलाए जाने वाले पौष्टिक आहार, जानवरों को खिलाने की थी तैयारी
बच्चों को शौच और पानी के लिए जाना पड़ता है बाहर: मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का हाल यह है कि शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं रहने और चापाकल खराब रहने के कारण बच्चों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. पानी के लिए भी बाहर जाना पड़ता है. इसे लेकर बच्चे तो परेशान होते हैं. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र चला रही साहियका को भी परेशानी से जूझना पड़ता है.
सरकारी व्यवस्था की पोल खोल रहा यह मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र: जामताड़ा में लाखों रुपए खर्च कर कई मॉडल आगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है, जिसमें बच्चों को खेलने के लिए खेल सामग्री के साथ सारी सुविधाएं महैया करायी गई ताकि, गांव के गरीब तबके के बच्चे इसमें मॉडर्न शिक्षा पा सके और उन्हें पौष्टिक आहार भी मिल सके. लेकिन, मोहनपुर पंचायत का मॉडर्न आंगनवाड़ी केंद्र ने सरकार व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.