जामताड़ा: जिले में कुशल अकुशल श्रमिक और शिक्षित, बेरोजगार आने वाले सभी तरह के लोगों को जिला प्रशासन रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर रही है. ताकि बाहर से आने वाले मजदूरों को रोजगार के लिए भटकना न पड़े.
ये भी पढ़ें- कोयलांचल में सरयू राय, राज्यसभा चुनाव पर कहा- BJP-JMM के पास संख्याबल पर्याप्त, जीत सुनिश्चित
बंद पड़े उद्योग धंधे को खोलने का प्रयास
मनरेगा के तहत अकुशल श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. कुशल श्रमिकों को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, करने का काम दिया जा रहा है. क्षेत्र में बंद पड़े उद्योग धंधे को खोलने का प्रयास जिला प्रशासन कर रही है, ताकि हर किसी को रोजगार मिल सके.
ये भी पढ़ें- गुमला में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम
उपायुक्त ने दी जानकारी
जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने जामताड़ा में आने वाले सभी तरह के कुशल और अकुशल श्रमिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की कार्य योजना तैयार किए जाने की जानकारी दी है. उपायुक्त ने बताया कि जो अकुशल श्रमिक हैं, उन्हें मनरेगा के विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. जो राजमिस्त्री और कारपेंटर का काम करते हैं, बाहर से आए हुए हैं, उन्हें जॉब कार्ड और रोजगार देने का काम किया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि ऐसे कुशल श्रमिक और शिक्षित बेरोजगार को भी रोजगार मिले इसके लिए भी क्षेत्र में बंद पड़े उद्योग धंधे को प्रोत्साहन देकर खोलने का काम किया जा रहा है, ताकि बंद पड़े उद्योग धंधे खुलने के बाद ऐसे शिक्षित बेरोजगार और कुशल श्रमिक को भी रोजगार मिलने की संभावना बने.