ETV Bharat / state

घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की बन रही कार्य योजना, हर किसी को मिलेगा काम

कोरोना काल के बीच बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर झारखंड अपने गृह जिला लौट रहे हैं. इसी कड़ी में जामताड़ा में भी कई मजदूर लौटकर घर आ गए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर रही है.

Action plan for migrant workers, migrant workers of Jamtara, news related to migrant workers of Jharkhand, प्रवासी मजदूरों के लिए कार्ययोजना, जामताड़ा के प्रवासी मजदूर, झारखंड के प्रवासी मजदूरों से जुड़ी खबरें
मजदूर
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 10:06 PM IST

जामताड़ा: जिले में कुशल अकुशल श्रमिक और शिक्षित, बेरोजगार आने वाले सभी तरह के लोगों को जिला प्रशासन रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर रही है. ताकि बाहर से आने वाले मजदूरों को रोजगार के लिए भटकना न पड़े.

देखें पूरी खबर
जिला प्रशासन बना रही है कार्य योजना
जामताड़ा से बाहर कमाने-खाने गए श्रमिकों को वापस लाने का काम सरकार कर रही है और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. ऐसे मजदूर जो घर में बेरोजगार न हों, रोजगार के लिए उन्हें भटकना न पड़े. सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है. जामताड़ा जिले से काफी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस लौट आए हैं, जिनके सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न होने लगी है. ऐसे में सरकार जहां मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत मजदूरों को सड़क निर्माण मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करा रही है, लेकिन कुशल श्रमिक जो राजमिस्त्री का काम करते हैं, कारपेंटर का काम करते हैं और टेक्नीशियन ऐसे लोगों को भी जिला प्रशासन रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर कार्य योजना तैयार कर रही है.

ये भी पढ़ें- कोयलांचल में सरयू राय, राज्यसभा चुनाव पर कहा- BJP-JMM के पास संख्याबल पर्याप्त, जीत सुनिश्चित

बंद पड़े उद्योग धंधे को खोलने का प्रयास

मनरेगा के तहत अकुशल श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. कुशल श्रमिकों को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, करने का काम दिया जा रहा है. क्षेत्र में बंद पड़े उद्योग धंधे को खोलने का प्रयास जिला प्रशासन कर रही है, ताकि हर किसी को रोजगार मिल सके.

ये भी पढ़ें- गुमला में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम

उपायुक्त ने दी जानकारी

जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने जामताड़ा में आने वाले सभी तरह के कुशल और अकुशल श्रमिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की कार्य योजना तैयार किए जाने की जानकारी दी है. उपायुक्त ने बताया कि जो अकुशल श्रमिक हैं, उन्हें मनरेगा के विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. जो राजमिस्त्री और कारपेंटर का काम करते हैं, बाहर से आए हुए हैं, उन्हें जॉब कार्ड और रोजगार देने का काम किया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि ऐसे कुशल श्रमिक और शिक्षित बेरोजगार को भी रोजगार मिले इसके लिए भी क्षेत्र में बंद पड़े उद्योग धंधे को प्रोत्साहन देकर खोलने का काम किया जा रहा है, ताकि बंद पड़े उद्योग धंधे खुलने के बाद ऐसे शिक्षित बेरोजगार और कुशल श्रमिक को भी रोजगार मिलने की संभावना बने.

जामताड़ा: जिले में कुशल अकुशल श्रमिक और शिक्षित, बेरोजगार आने वाले सभी तरह के लोगों को जिला प्रशासन रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर रही है. ताकि बाहर से आने वाले मजदूरों को रोजगार के लिए भटकना न पड़े.

देखें पूरी खबर
जिला प्रशासन बना रही है कार्य योजनाजामताड़ा से बाहर कमाने-खाने गए श्रमिकों को वापस लाने का काम सरकार कर रही है और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. ऐसे मजदूर जो घर में बेरोजगार न हों, रोजगार के लिए उन्हें भटकना न पड़े. सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है. जामताड़ा जिले से काफी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस लौट आए हैं, जिनके सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न होने लगी है. ऐसे में सरकार जहां मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत मजदूरों को सड़क निर्माण मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करा रही है, लेकिन कुशल श्रमिक जो राजमिस्त्री का काम करते हैं, कारपेंटर का काम करते हैं और टेक्नीशियन ऐसे लोगों को भी जिला प्रशासन रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर कार्य योजना तैयार कर रही है.

ये भी पढ़ें- कोयलांचल में सरयू राय, राज्यसभा चुनाव पर कहा- BJP-JMM के पास संख्याबल पर्याप्त, जीत सुनिश्चित

बंद पड़े उद्योग धंधे को खोलने का प्रयास

मनरेगा के तहत अकुशल श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. कुशल श्रमिकों को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, करने का काम दिया जा रहा है. क्षेत्र में बंद पड़े उद्योग धंधे को खोलने का प्रयास जिला प्रशासन कर रही है, ताकि हर किसी को रोजगार मिल सके.

ये भी पढ़ें- गुमला में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम

उपायुक्त ने दी जानकारी

जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने जामताड़ा में आने वाले सभी तरह के कुशल और अकुशल श्रमिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की कार्य योजना तैयार किए जाने की जानकारी दी है. उपायुक्त ने बताया कि जो अकुशल श्रमिक हैं, उन्हें मनरेगा के विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. जो राजमिस्त्री और कारपेंटर का काम करते हैं, बाहर से आए हुए हैं, उन्हें जॉब कार्ड और रोजगार देने का काम किया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि ऐसे कुशल श्रमिक और शिक्षित बेरोजगार को भी रोजगार मिले इसके लिए भी क्षेत्र में बंद पड़े उद्योग धंधे को प्रोत्साहन देकर खोलने का काम किया जा रहा है, ताकि बंद पड़े उद्योग धंधे खुलने के बाद ऐसे शिक्षित बेरोजगार और कुशल श्रमिक को भी रोजगार मिलने की संभावना बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.