रांची/खूंटी: झारखंड में पहले चरण चुनाव के आखिरी दिन रांची और खूंटी को साधने के लिए एनडीए द्वारा तमाड़ में चुनावी सभा की गयी. इस दौरान अमित शाह ने झामुमो और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब इन दोनों पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है. गृहमंत्री अमित शाह तमाड़ विधानसभा से जदयू प्रत्याशी राजा पीटर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान ये बातें कहीं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तमाड़ के मरधान मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस 10 साल केंद्र में रही लेकिन कभी हिसाब नहीं दिय है. गृहमंत्री ने तमाड़ से एनडीए सरकार की 10 साल के कार्यकाल का हिसाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के सोनिया और मनमोहन की केंद्र सरकार ने झारखंड को सिर्फ 84 हजार करोड़ रुपए ही दिया है. लेकिन मोदी सरकार ने 10 साल में झारखंड को तीन लाख 90 हजार करोड़ रुपए दिया है. जिससे झारखंड आज समृद्ध हो रहा है. लेकिन यहां की हेमंत सरकार ने कभी भी झारखंड के लोगों का भला नहीं कर सके.
गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस वाले धारा 370 हटाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा आप तो क्या आपकी चार पीढ़ियां भी आएंगी तब भी धारा 370 नहीं हटेगी. कांग्रेस पर जोरदार टिप्पणी करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आतंकवाद और नक्सलवाद की भेंट चढ़ा दी है. पूरा झारखंड वर्षों तक नक्सलवाद में डूबा रहा लेकिन मोदी ने झारखंड से नक्सलवाद को खत्म किया है.
झारखंड समृद्ध राज्य है लेकिन देशभर में मजदूरी करने जा रहा है. यहां की निकम्मी सरकार के कारण लोगों को पलायन करना पड़ रहा है. हेमंत सोरेन जो है वोट बैंक के लालच में बांग्लादेशियों को झारखंड में घुसा रहे हैं. यहां के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए मिलकर खा गए हैं. अब घुसपैठिए झारखंड की बेटियों से एक नहीं चार-चार शादियां रचाते हैं और उनकी जमीन हड़पते हैं. यह घुसपैठिया हमारी रोटी, बेटी और हमारी भूमि के लिए खतरा है. झारखंड में आदिवासियों की आबादी खत्म हो गई है.
अमित शाह ने कहा कि हम जो बोलते हैं वो करते हैं. जितने भी घुसपैठियों घुसे हैं, उसे चुन-चुनकर राज्य से बाहर करेंगे. कांग्रेस और झामुमो के लिए आदिवासी केवल एक वोट बैंक की तरह है. अमित शाह ने कहा कि तमाड़ रांची से नजदीक है, बावजूद विकास से कोसों दूर है और हेमंत सोरेन को लगता है कि हम कांग्रेस की गोदी में बैठ गए हैं तो बच जाएंगे.
अमित शाह ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस की सरकार ने युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है. झारखंड में हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ. यह लोग पेपर लीक कर भ्रष्टाचार करते हैं. वह समझते है कि हम बच जाएंगे, युवाओ का भविष्य को अंधकार में डालकर बच जाएंगे ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. झारखंड में रोजाना आदिवासियों की आबादी गिरती जा रही है. उन्होंने कहा कि आपकी आरक्षण भी कांग्रेस पार्टी समाप्त करने वाली है. अमित शाह तमाड़ में जेडीयू प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जब शुक्रवार को स्कूल बंद हो सकते हैं तो मंगलवार को क्यों नहीं- हिमंता बिस्वा सरमा
Jharkhand Election 2024: भाजपा आदिवासी विरोधी है- सांसद पप्पू यादव