जामताड़ा: जिले की पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकती एक युवती की लाश बरामद की है. युवती की लाश बरामद होने से गांव में सनसनी फैल गई है. मामला जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के जुरगुडीह गांव का है.
जानकारी के अनुसार यह शव सुकूनी नाम की युवती का है जिसका जुरगुडीह गांव के कमला हेंब्रम से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. गोल पहाड़ी गांव में एक मेले के दौरान प्रेमी जोड़े को लड़की के घरवालों ने पकड़ा था.
पंचायत के बाद प्रेमिका को प्रेमी के हवाले किया गया
बताया जाता है कि मेले में पकड़े जाने के बाद गांव में पंचायत हुई, जिसमें प्रेमिका को उसके प्रेमी के हवाले करने का फैसला लिया गया. उसके बाद प्रेमिका को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया गया. प्रेमिका अपने प्रेमी के घर में करीब 25 दिनों से रह रही थी. बताया जा रहा है कि गुरुवार को उसकी लाश नीम के पेड़ से लटकती पाई गई.
और पढ़ें- एलएसी पर तनाव के बीच भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की आज बैठक
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने लाश को थाने लाकर तत्पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस संबंध में सदर थाना की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती अपने प्रेमी युवक के घर में रह रही थी. इस मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.