जामताड़ा: व्हाट्सएप और सोशल मीडिया में आए दिन आपत्तिजनक पोस्ट की वजह से माहौल बिगड़ जाता है. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. प्रशासन ने लोगों से इस तरह के पोस्ट से बचने की अपील की है. साथ ही कड़ी कार्रवाई की भी बात कही है.
जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर गलत हरकत को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. बीते दिनों जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में एक विशेष समुदाय को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर माहौल काफी बिगड़ गया था. जिसके बाद प्रशासन को काफी माथापच्ची करनी पड़ी. पुलिस प्रशासन ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
ये भी देखें- पूर्व एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा का विदाई समारोह, उपायुक्त ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना
जिला के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जामताड़ा में व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले ग्रुप एडमिन और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों के साथ एक बैठक कर आम लोगों से इस तरह की हरकत करने, गलत पोस्ट और टिप्पणी करने से बचने की अपील की. ऐसा करने पर एडमिन के साथ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी .