जामताड़ाः 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. इसको लेकर पूरे देश भर में आरएसएस द्वारा देश भर के धार्मिक स्थल और नदियों के पवित्र जल के संग्रह का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जामताड़ा में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी धार्मिक स्थल की पवित्र मिट्टी और नदियों का पवित्र जल संग्रह अयोध्या भेजने की तैयारी की है.
5 अगस्त को अयोध्या राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पूरे देश भर के हिंदू धार्मिक स्थल और पवित्र नदियों की मिट्टी व जल को संग्रह कर भूमि पूजन में उपयोग किया जाएगा, जिसे लेकर जामताड़ा में आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जामताड़ा के सभी हिंदू धार्मिक स्थल और नदियों के जल को एकत्रित किया जा रहा है.
कार्यकर्ता सभी धार्मिक स्थलों के पवित्र मिट्टी और नदियों के पवित्र जल को इकट्ठा कर अयोध्या भेजने की तैयारी कर रहे हैं. ताकि अयोध्या में बनने वाले राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन में जामताड़ा के सभी धार्मिक स्थल के मिट्टी और पवित्र जल को उपयोग किया जाए.
जामताड़ा विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अनूप राय ने 5 अगस्त को अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भूमि पूजन के लिए पूरे देश भर में आरएसएस द्वारा देश के सभी हिंदू धार्मिक स्थल और पवित्र नदियों के मिट्टी जल का संग्रह करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस मिट्टी और जल से भूमि पूजन किया जाएगा. उसी के तहत जामताड़ा जिले के सभी हिंदू धार्मिक स्थल की पवित्र मिट्टी और पवित्र नदी के जल को इकट्ठा किया गया है, जिसे प्रदेश में भेजा जाएगा और प्रदेश से अयोध्या भेजा जाएगा. जहां 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में उपयोग किया जाएगा,
यह भी पढ़ेंः डीजीपी एमवी राव की नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, 17 मार्च 2020 को संभाला पदभार
एक लंबे समय के बाद राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना पूरे देशवासियों का पूरा होने वाला है, जिसका बरसों से इंतजार था. वह 5 अगस्त को अयोध्या राम जन्म भूमि में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन होना है. इस भूमिपूजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने को लेकर आरएसएस विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है.