जामताड़ा: जिला में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर एसडीओ जामताड़ा ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर सोमवार को जामताड़ा एसडीओ ने सभी सुपरवाइजर्स के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने सभी को विशेष कार्य योजना तैयार करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
विशेष कैंप लगाकर चलाया जाएगा अभियान
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला में विशेष कैंप लगाकर अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत जिन भी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है या जिनका नाम छूट गया है, उसको मतदाता सूची शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. आंदोलन का 19वां दिन : दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता
एसडीओ ने दी जानकारी
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जिलाभर में चलाया जाएगा. इसके तहत जिन मतदाताओं का नाम सूची में छूट गया है या उनका नाम जोड़ा जाएगा. इसे लेकर चुनाव आयोग की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश के तहत प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.