जामताड़ा: संथाल परगना प्रमंडल आयुक्त ने नाला प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया और सभी विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी के कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया. इसके अलावा उन्होंने 17 लाख रुपये की सरकारी राशि का रजिस्टर गायब पाया. इससे नाराज आयुक्त ने बीडीओ को दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें: नहीं हटाए जाएंगे अनुबंधित श्रमिक मित्र, एनएचएआई की मनमानी से खतरे में कांची नहर
17 लाख रुपए सरकारी राशि का रजिस्टर गायब: आयुक्त ने नाला प्रखंड कार्यालय में समीक्षा के दौरान 17 लाख रुपये की सरकारी राशि का रजिस्टर काफी समय से गायब रहने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर चिंता जताई. इसे लेकर आयुक्त ने पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बीडीओ को दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का सख्त आदेश दिया.
पदाधिकारियों के कार्य पूरी तरह से असंतोषजनक: संथाल परगना प्रमंडल आयुक्त ने बताया कि नाला प्रखंड कार्यालय की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वहां के पदाधिकारियों के कार्य पूरी तरह से असंतोषजनक हैं. आयुक्त ने बताया कि सरकारी राशि का करीब 17 लाख का रजिस्टर काफी दिनों से गायब रहने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसे लेकर बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज करने और दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिये गये हैं.
पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल: जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड कार्यालय का संथाल परगना प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा निरीक्षण. समीक्षा के दौरान विभागीय कार्यों के पदाधिकारी के कार्यों से असंतुष्ट पाए जाने और लंबे समय से सरकारी राशि का रजिस्टर गायब रहने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के मामले ने नाला प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है.