जामताड़ा: जिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित आश्रम बालिका विद्यालय के छात्रावास में विशालकाय अजगर सांप देखा गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर विद्यालय के सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है.
बताया जाता है कि विद्यालय के गार्ड को जब इस विशालकाय सांप पर नजर पड़ी तो उसके होश उड़ गए. तुरंत उसने मामले की सूचना प्रशासन और वन विभाग की टीम को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में ले लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. दरअसल, यह आश्रम बालिका विद्यालय कल्याण विभाग की ओर से संचालित है, जहां गरीब वर्ग के आदिवासी बच्चियों को शिक्षा दी जाती है, जो एक एनजीओ की ओर से संचालित है.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश: दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, कई घायल
इस विद्यालय में काफी संख्या में छात्राएं रहकर पढ़ाई करती हैं, लेकिन कोरोना के कारण फिलहाल यह विद्यालय बंद है. इससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. छात्रावास में अजगर मिलने से विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा हो गया है. इस बारे में जामताड़ा वन प्रमंडल पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कार्यालय छुट्टी को लेकर बंद था और उनके मोबाइल पर संपर्क करने करने पर कॉल नहीं लग सका.