जामताड़ा: बीजेपी के रांची सांसद संजय सेठ ने विधानसभा चुनाव में 70 से अधिक सीट पर जीतने का लक्ष्य बताया. वहीं, विपक्ष के कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी ने अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
लोकसभा चुनाव में मिली अपार सफलता के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी उत्साहित है. जामताड़ा में अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे राची सांसद संजय सेठ ने विधानसभा में 65 से अधिक सीट मिलने का दावा किया है.
संजय सेठ ने बताया कि लोकसभा चुनाव में लगभग विपक्ष का सफाया हो चुका है और विधानसभा चुनाव में 65 पार का लक्ष्य है. जिस तरह से लोगों में उत्साह है, पार्टी ने 5 साल में जो सरकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाई हैं, उससे जनता खुश होकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और संथाल में लगभग सभी सीट पर बीजेपी जीत हासिल करेगी.
विधायक का आरोप
वहीं, स्थानीय विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर किए जा रहे सरकारी तंत्र के दुरूपयोग को लेकर सरकार पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने अमित शाह के कार्यक्रम में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी का कार्यक्रम है तो कोई पदाधिकारी नहीं जाएगा और यदि सरकारी कार्यक्रम है तो इसकी सूचना देनी होगी.
बता दें कि, इन दिनों जामताड़ा, संथाल परगना का राजनीतिक केंद्र बिंदु बन गया है. जामताड़ा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर राजनीतिक माहौल काफी गर्म है. सत्ता पक्ष जहां इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूरी तैयारी में जुटा है. वहीं विपक्ष भी सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूक रही.