जामताड़ा: जिले में मिहिजाम थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान रंगे हाथ एक दुकान में चोरी करते दो युवक को पकड़ा है. वहीं, कोयला चोरी कर ले जा रहे एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा है. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: रांची: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का RJD ने किया विरोध, ट्रैक्टर खींचकर किया प्रदर्शन
तीनों को पुलिस ने पकड़कर जामताड़ा न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय के आदेश के बाद कोविड-19 अस्पताल में तीनों की कोरोना जांच कराई और फिर जामताड़ा मंडल कारा जेल भेज दिया गया. मिहिजाम थाने की पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए तीनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो युवक रंगे हाथ दुकान में चोरी करते पकड़े गए हैं. एक अन्य कोयला चोरी कर ले जाते पकड़ा गया है. तीनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए कोविड-19 अस्पताल में जांच के बाद जेल भेजा गया है.