जामताड़ाः जिले के दुमका रोड से करीब 2 किलोमीटर दूर कटंगी पहाड़ पर पर्यटक स्थल पर्वत विहार स्थित है. इस पर्वत विहार में बच्चों के झूले, फूलों के गार्डन, एनिमल गार्डन और फव्वारे लगे हैं जो पर्यटकों का स्वागत करते हैं. आसपास पहाड़ों से घिरा यह क्षेत्र और प्राकृतिक की सुंदरता इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है. इधर से गुजरने वाले सैलानी इस पर्वत विहार में जरूर आते हैं. हालांकि ये खूबसूरत पर्वत विहार पहले वीरान हुआ करता था.
पहले वीरान पड़ा था यह क्षेत्र
पहले यह क्षेत्र पहाड़ और जंगल से घिरा हुआ था. तत्कालीन उपायुक्त वैदेही शरण मिश्र ने इन पत्थरों में जान फूंकने का काम किया है. उन्होंने वीरान पड़े इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की परिकल्पना की. इसके बाद पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां तरह-तरह के झूले, टूरिस्ट के रहने की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था और सड़कों को बारीकी से संवारने का काम किया गया.
ये भी पढ़ें-चतराः अपराधियों ने कोल साइडिंग पर की अंधाधुंध फायरिंग, मुंशी की मौत
पहले मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन
इस पर्वत विहार का उद्घाटन राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने 2002 में किया. बनने के बाद से इस पर्यटक स्थल में काफी संख्या में पर्यटक आते रहे हैं. वहीं, पर्यटक स्थल को विकसित करने और सुरक्षा देने के सवाल पर उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि पर्यटक स्थल में सैलानियों को किसी भी तरह का तकलीफ न हो और पूरी सुरक्षा मिले इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों की नई तकनीक का शिकार हो रहे हैं ग्रामीण और सुरक्षा बल, निपटने के लिए बनाई गई विशेष टीम
क्या कहते हैं सैलानी
यहां आने वाले सैलानी बताते हैं कि ये जगह काफी मनोरम है. बच्चों और परिवार के साथ यहां आने से काफी आनंद मिलता है. हालांकि सैलानियों को यहां पानी से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की काफी कमी महसूस होती है. इस पर्वत विहार की सुंदरता को देखते हुए दूर दराज से आकर कलाकार अपने एल्बम का शूटिंग भी करते हैं. पर्वत विहार में रोपवे और टॉय ट्रेन तो है हलांकि वोटिंग की व्यवस्था नहीं की गई है.