जामताड़ा: जिले में फिलहाल कोरोना वायरस का अभी तक कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. लेकिन प्रशासन द्वारा इससे निपटने को लेकर पूरी तैयारी की गई है. अगर भविष्य में कोई मरीज पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में कैसे निपटा जा सके. इसे लेकर प्रशासन ने मॉक ड्रिल किया. जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मॉक ड्रिल का उद्देश्य अपनी तैयारी का पूरा जायजा लेने और पदाधिकारी और स्वास्थ्य टीम को पूरी तरह प्रशिक्षित करना बताया.
उपायुक्त ने बताया कि मॉक ड्रिल करने से तैयारी का पता चल जाता है कि कैसे विकट स्थिति में अगर कोई मरीज पाया जाता है तो उससे कैसे निपटा जा सके. इसके लिए उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग और प्रशासन विभाग और स्वास्थ विभाग की तीन टीम का गठन किया गया है, जो अपने क्षेत्र में काम करेंगी.