जामताड़ा: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 2 लाख 33 हजार रुपये लूट का मामला सामने आया है. वारदात के वक्त संचालक बैंक की शाखा से रुपये निकालकर लौट रहा था. इस बीच ही अपराधियों ने उसका पीछा कर लिया और बुघुडीह गांव के पास उसे रोककर वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- धनबाद में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत का खुलासा
पीछा कर लूटा
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सुमन ने पुलिस को बताया कि वह नारायणपुर में एसबीआई की शाखा से पैसे निकालकर लौट रहा था, उस दौरान अपराधियों ने उसका पीछा कर लिया. सुमन ने बताया कि बुघुड़ीह गांव के पास से अपराधियों के उसे रोक लिया और पिस्तौल दिखा कर उसके पास रखे 2 लाख 33 हजार रुपये लूट लिए.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापामारी कर रही है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ कहने से बच रही है. वैसे दिनदहाड़े इस तरह की घटना ने पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.