ETV Bharat / state

दलितों की जमीन पर कब्जे में झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने मांगी रिपोर्ट, इंसाफ के लिए पीड़ित दे रहे धरना - राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष

जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के सामने एक हफ्ते से धरना दे रहे पांच दलित परिवारों की पीड़ा अब सुने जाने की उम्मीद बंधी है. इस मामले में झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने डीसी और एसपी से रिपोर्ट मांगी है. देवघर में पूजा करने जाने के क्रम में नारायणपुर पहुंचे झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने बताया कि वे 12 अप्रैल को जामताड़ा जाएंगे और मामले की जांच करेंगे.

jharkhand-state-scheduled-caste-commission-sought-report-in-occupying-land-of-dalits-in-jamtara
दलितों की जमीन पर कब्जे में झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने मांगी रिपोर्ट
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 7:54 AM IST

जामताड़ाः जिले के चिरूडीह गांव के 5 दलित पीड़ित परिवार को उनके घर-जमीन से बेदखल कर कब्जा करने के मामले में अब झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष ने जिले के एसपी और डीसी से इस मामले में 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची के निजी अस्पताल ने मरीज के शव की कीमत लगाई 87 हजार, जानें पूरी बात

दरअसल, जामताड़ा में चिरूडीह गांव के 5 दलित परिवार को उनके घर-जमीन से गांव के दबंगों द्वारा बेदखल कर उस पर कब्जा कर लिया है. इस मामले में कई दिन से पीड़ित परिवार जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के सामने सड़क किनारे धरना दे रहे हैं. इसको लेकर की जनप्रतिनिधि भी मिल चुके हैं, लेकिन कोई भी पीड़ितों को इंसाफ नहीं दिला सका. अब दलित परिवारों के मामले में झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष ने इस मामले में जामताड़ा जिले के एसपी और डीसी को चिट्ठी लिखा है और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है.


12 अप्रैल को घटनास्थल पर पहुंचेंगे अध्यक्ष

राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने बताया कि इस मामले को लेकर 12 अप्रैल को स्वयं घटनास्थल पर जाएंगे और मामले की जांच करेंगे. उन्होंने कहा इस मामले में वे विधि पूर्वक कार्रवाई कराएंगे. इसी के साथ उन्होंंने घटना की निंदा की और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किए. अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ घटना घटी है काफी निंदनीय है. उनके साथ यहां के पदाधिकारी द्वारा न्याय नहीं किया जाना, किसी व्यक्ति विशेष से प्रभावित होकर कार्य करना साबित करता है. आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि एससी एसटी थाने में पीड़ित महिलाओं द्वारा आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. थाने में सिर्फ जमीन विवाद का मामला दर्ज किया गया. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि वे 12 अप्रैल को स्वयं जामताड़ा पहुंचेंगे और जांच करेंगे. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम शनिवार को देवघर पूजा करने जाने के क्रम में नारायणपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की और जामताड़ा मामले में जानकारी दी.

jharkhand-state-scheduled-caste-commission-sought-report-in-occupying-land-of-dalits-in-jamtara
नारायणपुर पहुंचे झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने प्रेसवार्ता की

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में दबंगों ने की अनुसूचित जाति के परिवारों के साथ मारपीट, जमीन पर किया कब्जा

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि जामताड़ा में चिरूडीह गांव के 5 दलित पीड़ित महिलाओं पुरुषों को उनके घर से बेदखल कर दिया गया है. इसी के साथ आरोपियों ने उनकी जमीन-घर पर कब्जा कर लिया है. इसके इंसाफ को लेकर पीड़ित परिवार अपने बच्चों, महिलाओं-पुरुषों के साथ जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष 1 सप्ताह से इंसाफ की गुहार लगा रहा है.

जामताड़ाः जिले के चिरूडीह गांव के 5 दलित पीड़ित परिवार को उनके घर-जमीन से बेदखल कर कब्जा करने के मामले में अब झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष ने जिले के एसपी और डीसी से इस मामले में 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची के निजी अस्पताल ने मरीज के शव की कीमत लगाई 87 हजार, जानें पूरी बात

दरअसल, जामताड़ा में चिरूडीह गांव के 5 दलित परिवार को उनके घर-जमीन से गांव के दबंगों द्वारा बेदखल कर उस पर कब्जा कर लिया है. इस मामले में कई दिन से पीड़ित परिवार जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के सामने सड़क किनारे धरना दे रहे हैं. इसको लेकर की जनप्रतिनिधि भी मिल चुके हैं, लेकिन कोई भी पीड़ितों को इंसाफ नहीं दिला सका. अब दलित परिवारों के मामले में झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष ने इस मामले में जामताड़ा जिले के एसपी और डीसी को चिट्ठी लिखा है और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है.


12 अप्रैल को घटनास्थल पर पहुंचेंगे अध्यक्ष

राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने बताया कि इस मामले को लेकर 12 अप्रैल को स्वयं घटनास्थल पर जाएंगे और मामले की जांच करेंगे. उन्होंने कहा इस मामले में वे विधि पूर्वक कार्रवाई कराएंगे. इसी के साथ उन्होंंने घटना की निंदा की और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किए. अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ घटना घटी है काफी निंदनीय है. उनके साथ यहां के पदाधिकारी द्वारा न्याय नहीं किया जाना, किसी व्यक्ति विशेष से प्रभावित होकर कार्य करना साबित करता है. आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि एससी एसटी थाने में पीड़ित महिलाओं द्वारा आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. थाने में सिर्फ जमीन विवाद का मामला दर्ज किया गया. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि वे 12 अप्रैल को स्वयं जामताड़ा पहुंचेंगे और जांच करेंगे. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम शनिवार को देवघर पूजा करने जाने के क्रम में नारायणपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की और जामताड़ा मामले में जानकारी दी.

jharkhand-state-scheduled-caste-commission-sought-report-in-occupying-land-of-dalits-in-jamtara
नारायणपुर पहुंचे झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने प्रेसवार्ता की

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में दबंगों ने की अनुसूचित जाति के परिवारों के साथ मारपीट, जमीन पर किया कब्जा

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि जामताड़ा में चिरूडीह गांव के 5 दलित पीड़ित महिलाओं पुरुषों को उनके घर से बेदखल कर दिया गया है. इसी के साथ आरोपियों ने उनकी जमीन-घर पर कब्जा कर लिया है. इसके इंसाफ को लेकर पीड़ित परिवार अपने बच्चों, महिलाओं-पुरुषों के साथ जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष 1 सप्ताह से इंसाफ की गुहार लगा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.