ETV Bharat / state

Jamtara News: झारखंड पुलिस एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी, प्रत्याशियों ने जामताड़ा पहुंचकर किया प्रचार - प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह

झारखंड में पुलिस एसोसिएशन चुनाव को लेकर मैदान में ताल ठोक रहे सभी प्रत्याशी तैयारियों में जुट गए हैं. जिला स्तर पर प्रत्याशियों का दौरा शुरू हो गया है. प्रत्याशी पुलिस कर्मियों से मिलकर अपने कार्यों को बता रहे हैं और चुनाव में वोट करने की अपील कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 8:35 PM IST

जामताड़ा: झारखंड पुलिस एसोसिएशन का सातवां महाधिवेशन और चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी जिला स्तर पर अपनी रणनीति बनाने और महाधिवेशन को सफल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. इसके तहत जिला स्तर पर दौरा शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: झारखंड पुलिस महाधिवेश का 15 जून से होगा शुभारंभ, डीजीपी के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल

प्रत्याशियों ने शुरू किया क्षेत्र का दौराः झारखंड पुलिस एसोसिएशन का सातवां महाधिवेशन और चुनाव होना है. इसको लेकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे झारखंड पुलिस के कई पदाधिकारी अपनी रणनीति बनाने और तैयारी में जुट गए हैं. चुनाव लड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों ने जिला स्तर पर दौरा करना शुरू कर दिया है और बैठकें कर आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. साथ ही पुलिस कर्मियों से मिलकर वोट करने की अपील भी कर रहे हैं.

जामताड़ा थाना परिसर में पुलिस एसोसिएशन की हुई बैठकः रांची में होने वाले झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महाधिवेशन और चुनाव को लेकर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों ने जामताड़ा थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में महाधिवेशन को सफल बनाने और चुनाव को लेकर चर्चा की गई. साथ ही आगे की रणनीति भी तैयार की गई. प्रत्याशियों ने अपने किए गए कार्यों को पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखा और आने वाले चुनाव में अपने लिए वोट करने की अपील की. इस दौरान चुनाव लड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों ने अपना संकल्प पत्र भी जारी किया.

15 जून को महाधिवेशन और 16 जून को होगा चुनावः झारखंड पुलिस एसोसिएशन का सातवां महाधिवेशन समारोह 15 जून को रिम्स ऑडिटोरियम रांची में आयोजित किया जाएगा. साथ ही 16 जून को केंद्रीय कार्यालय लाइन टैंक रोड रांची में मतदान होगा. इसको लेकर पूरे प्रदेश भर के डेलिगेट चुनाव में भाग लेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 1178 एसआई, इंस्पेक्टर, सर्जेंट मेजर चुनाव में लेंगे.

जामताड़ा पहुंचे संगठन के नेताओं ने दी जानकारीः झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महाधिवेशन को सफल बनाने और चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशी प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और अशोक कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महाधिवेशन और चुनाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि 16 जून को महाधिवेशन का चुनाव होना है. इसे लेकर जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है. नेता द्वय ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं.

जामताड़ा: झारखंड पुलिस एसोसिएशन का सातवां महाधिवेशन और चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी जिला स्तर पर अपनी रणनीति बनाने और महाधिवेशन को सफल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. इसके तहत जिला स्तर पर दौरा शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: झारखंड पुलिस महाधिवेश का 15 जून से होगा शुभारंभ, डीजीपी के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल

प्रत्याशियों ने शुरू किया क्षेत्र का दौराः झारखंड पुलिस एसोसिएशन का सातवां महाधिवेशन और चुनाव होना है. इसको लेकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे झारखंड पुलिस के कई पदाधिकारी अपनी रणनीति बनाने और तैयारी में जुट गए हैं. चुनाव लड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों ने जिला स्तर पर दौरा करना शुरू कर दिया है और बैठकें कर आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. साथ ही पुलिस कर्मियों से मिलकर वोट करने की अपील भी कर रहे हैं.

जामताड़ा थाना परिसर में पुलिस एसोसिएशन की हुई बैठकः रांची में होने वाले झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महाधिवेशन और चुनाव को लेकर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों ने जामताड़ा थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में महाधिवेशन को सफल बनाने और चुनाव को लेकर चर्चा की गई. साथ ही आगे की रणनीति भी तैयार की गई. प्रत्याशियों ने अपने किए गए कार्यों को पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखा और आने वाले चुनाव में अपने लिए वोट करने की अपील की. इस दौरान चुनाव लड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों ने अपना संकल्प पत्र भी जारी किया.

15 जून को महाधिवेशन और 16 जून को होगा चुनावः झारखंड पुलिस एसोसिएशन का सातवां महाधिवेशन समारोह 15 जून को रिम्स ऑडिटोरियम रांची में आयोजित किया जाएगा. साथ ही 16 जून को केंद्रीय कार्यालय लाइन टैंक रोड रांची में मतदान होगा. इसको लेकर पूरे प्रदेश भर के डेलिगेट चुनाव में भाग लेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 1178 एसआई, इंस्पेक्टर, सर्जेंट मेजर चुनाव में लेंगे.

जामताड़ा पहुंचे संगठन के नेताओं ने दी जानकारीः झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महाधिवेशन को सफल बनाने और चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशी प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और अशोक कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महाधिवेशन और चुनाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि 16 जून को महाधिवेशन का चुनाव होना है. इसे लेकर जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है. नेता द्वय ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.