जामताड़ा: जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होली से एक दिन पहले होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
होलिका दहन से पहले विधि विधान के तहत पूजा आर्चना की गई. कार्यक्रम में भारी संख्या में मारवाड़ी समाज के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भाग लिया. रीति-रिवाज के अनुसार मारवाड़ी समाज के लोग होलिका दहन की आग को लेकर अपने घर तक गए.
इस दौरान आचार्य ने होलिका दहन के महत्व को बताते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर होलिका दहन की जाती है. वहीं मारवाड़ी समुदाय के लोगों ने बताया कि होलिका दहन में लोग घर से उपला और चना लेकर आते हैं. होलिका दहन के बाद आग घर ले जाते हैं.