ETV Bharat / state

Wild Elephants in Jamtara: जामताड़ा में घुसा 28 जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, गांव में दहशत

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 12:42 PM IST

जामताड़ा में 28 जंगली हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है. इस बीच जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. घटना से पूरे गांव में दहशत है.

Elephants in Jamtara
Designed Image
देखें पूरी खबर

जामताड़ा: झारखंड में आए दिन जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिलता है. ताजा मामला जामताड़ा का है. संथाल परगना में उत्पात मचाते हुए 28 जंगली हाथियों का झुंड जामताड़ा पहुंचा. जामताड़ा प्रखंड के चलना पंचायत में इन हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों में दहशत है.

ये भी पढ़ें: Latehar Elephant Attack: लातेहार में हाथी ने महिला को कुचला, हुई मौत

मौके पर पहुंचा प्रशासन: जामताड़ा में जंगली हाथियों के झुंड के प्रवेश और एक शख्स की मौत सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और विधायक मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंची. मौके पर पहुंचे प्रशासन और विधायक ने स्थिति का जायजा लिया. जिसके बाद जंगल से किसी भी तरह ग्रामीण की लाश को हाथी के चंगुल से छुड़ाकर बाहर निकाला गया.

मृतक के परिजनों को दिया गया मुआवजा: मृतक के परिजनों को स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने सांत्वना दिया कि उन्हें मुआवजे के तौर पर सरकार की तरफ से उचित राशि मिलेगी. इसके साथ ही इंदिरा आवास पेंशन के लिए स्वीकृति देने का भी आश्वासन दिया गया. फिलहाल, विधायक ने मृतक के परिजनों को सहायता के तौर पर 25000 रुपये दिए.

जंगली हाथियों की समस्या के स्थायी समाधान की मांग: जामताड़ा विधायक ने कहा कि आए दिन क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड आते रहता है और लोगों की जान जाती रहती है. इससे पहले भी सरकार से हाथी के समाधान के लिए मांग की थी. उन्होंने कहा बजट सत्र में फिर से सरकार से मांग करेंगे कि जंगली हाथियों के लिए स्थायी समाधान करें. ताकि लोगों की जान बच सके. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जान जाती है.

हाथियों को सुरक्षित बाहर करने में जुटा वन विभाग: हाथियों के झुंड को सुरक्षित निकालने को लेकर वन विभाग के द्वारा बचाव दल की टीम लगाई गई है. पटाखे फोड़कर हाथियों को भगाने का काम किया जा रहा है. वन विभाग और प्रशासन की ओर से बताया गया है कि हाथी को सुरक्षित निकालने के लिए कार्रवाई की जा रही है. साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे हाथियों के झुंड से दूर रहे.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा: झारखंड में आए दिन जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिलता है. ताजा मामला जामताड़ा का है. संथाल परगना में उत्पात मचाते हुए 28 जंगली हाथियों का झुंड जामताड़ा पहुंचा. जामताड़ा प्रखंड के चलना पंचायत में इन हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों में दहशत है.

ये भी पढ़ें: Latehar Elephant Attack: लातेहार में हाथी ने महिला को कुचला, हुई मौत

मौके पर पहुंचा प्रशासन: जामताड़ा में जंगली हाथियों के झुंड के प्रवेश और एक शख्स की मौत सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और विधायक मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंची. मौके पर पहुंचे प्रशासन और विधायक ने स्थिति का जायजा लिया. जिसके बाद जंगल से किसी भी तरह ग्रामीण की लाश को हाथी के चंगुल से छुड़ाकर बाहर निकाला गया.

मृतक के परिजनों को दिया गया मुआवजा: मृतक के परिजनों को स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने सांत्वना दिया कि उन्हें मुआवजे के तौर पर सरकार की तरफ से उचित राशि मिलेगी. इसके साथ ही इंदिरा आवास पेंशन के लिए स्वीकृति देने का भी आश्वासन दिया गया. फिलहाल, विधायक ने मृतक के परिजनों को सहायता के तौर पर 25000 रुपये दिए.

जंगली हाथियों की समस्या के स्थायी समाधान की मांग: जामताड़ा विधायक ने कहा कि आए दिन क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड आते रहता है और लोगों की जान जाती रहती है. इससे पहले भी सरकार से हाथी के समाधान के लिए मांग की थी. उन्होंने कहा बजट सत्र में फिर से सरकार से मांग करेंगे कि जंगली हाथियों के लिए स्थायी समाधान करें. ताकि लोगों की जान बच सके. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जान जाती है.

हाथियों को सुरक्षित बाहर करने में जुटा वन विभाग: हाथियों के झुंड को सुरक्षित निकालने को लेकर वन विभाग के द्वारा बचाव दल की टीम लगाई गई है. पटाखे फोड़कर हाथियों को भगाने का काम किया जा रहा है. वन विभाग और प्रशासन की ओर से बताया गया है कि हाथी को सुरक्षित निकालने के लिए कार्रवाई की जा रही है. साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे हाथियों के झुंड से दूर रहे.

Last Updated : Feb 19, 2023, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.