ETV Bharat / state

जामताड़ा में राज्यपाल का जोरदार स्वागत, ग्रामीणों ने सुनाई समस्या, जल्द समाधान का मिला भरोसा

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जामताड़ा के मेझियी गांव का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने वहां के लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को जाना. उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

Governor CP Radhakrishnan welcomed in Jamtara
Governor CP Radhakrishnan welcomed in Jamtara
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Jun 25, 2023, 7:25 AM IST

देखें वीडियो

जामताड़ाः राजपाल सीपी राधाकृष्णन शनिवार को देर शाम जामताड़ा के मेझियी गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों एवं प्रशासन द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. मेझियी गांव में राज्यपाल ने सीधे ग्रामीणों से संवाद किया, उनकी समस्या सुनी. राज्यपाल ने झारखंड में हेल्थ को प्रमुख समस्या बताया और इसे लेकर ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोलने पर जोर दिया.

ये भी पढ़ेंः Governor in Godda: सुंदरपहाड़ी में राज्यपाल का ग्रामीणों के साथ संवाद, कहा- हम रूल करने नहीं जनता की सेवा के लिए हैं

जामताड़ा के मेझिया गांव पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनः राज्यपाल राज्य के विभिन्न जिला के दौरा करने के पश्चात शनिवार को देर शाम जामताड़ा के मेझियी गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने जहां आदिवासी परंपरागत नृत्य, ढोल नगाड़े के साथ राज्यपाल का स्वागत किया तो जिला के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मोमेंटो देकर राज्यपाल का स्वागत किया.

ग्रामीणों से संवादः राजपाल ने मेझियी गांव के ग्रामीणों से सीधा संवाद किए. ग्रामीणों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी और समस्या का निदान करने की बात भी कही. ग्रामीणों की समस्याओं पर उन्होंने गंभीरता दिखाई. ग्रामीणों ने एक-एक कर अपनी समस्या राजपाल के पास रखी. राज्यपाल ने उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया. राज्यपाल ने ग्रामीणों से कहा कि वो अपनी शिकायत और समस्या लिखकर जिला के माध्यम से सीधे भेजें. उनकी समस्या का निदान करने का भरसक प्रयास करेंगे.

मेडिकल कॉलेज और पुल बनाने का दिया भरोसाः ग्रामीणों की समस्या और मांग पर राज्यपाल ने जामताड़ा जिला में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही. इसके साथ ही बरसों पुरानी मांग बराकर नदी पर बिरगांव बरबेंदिया पुल नहीं रहने के कारण उनकी समस्या का शीघ्र निदान करने और पुल बनाने को लेकर भरसक प्रयास करने का भरोसा दिलाया.

राज्यपाल ने किया सम्मानितः इस मौके पर राज्यपाल ने जामताड़ा जिला में खेल और पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए समुदायिक पुस्तकालय में पढ़कर नौकरी प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उनकी हौसला-अफजाई की. राज्यपाल ने जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए स्मार्ट लाइब्रेरी की सराहना की. जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक पंचायत में समुदायिक पुस्तकालय खोला गया है और चुनिंदा जगहों पर स्मार्ट समुदायिक पुस्तकालय बनाया गया है. जहां पर ई-लाइब्रेरी के साथ-साथ आधुनिक पुस्तक टीवी की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की राज्यपाल ने काफी प्रशंसा की और अच्छी सोच बताया.

हेल्थ झारखंड की प्रमुख समस्याः राज्यपाल ने झारखंड की प्रमुख समस्या स्वास्थ्य को बताया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड में काफी समस्या है. इसे लेकर राज्यपाल ने अधिक से अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई जा रही है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले सात आठ साल में यह समस्या भी दूर हो जाएगी.

नल जल योजना महत्वपूर्ण योजनाः राजपाल ने केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नल जल योजना को एक महत्वपूर्ण योजना बताया. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में घर तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले 2 साल में 70% परिवार तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा. झारखंड राज्य विकसित राज्य बनेगा. राज्यपाल ने कहा है कि झारखंड राज्य आने वाले चार पांच साल में एक विकसित राज्य बनेगा.

राज्यपाल ने झारखंड में एग्रीकल्चर शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा विकास कार्य करने पर भी जोर दिया. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड को बेहतर बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झारखंड शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा. इसके लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से नशा छोड़ने के लिए अपील की.

देखें वीडियो

जामताड़ाः राजपाल सीपी राधाकृष्णन शनिवार को देर शाम जामताड़ा के मेझियी गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों एवं प्रशासन द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. मेझियी गांव में राज्यपाल ने सीधे ग्रामीणों से संवाद किया, उनकी समस्या सुनी. राज्यपाल ने झारखंड में हेल्थ को प्रमुख समस्या बताया और इसे लेकर ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोलने पर जोर दिया.

ये भी पढ़ेंः Governor in Godda: सुंदरपहाड़ी में राज्यपाल का ग्रामीणों के साथ संवाद, कहा- हम रूल करने नहीं जनता की सेवा के लिए हैं

जामताड़ा के मेझिया गांव पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनः राज्यपाल राज्य के विभिन्न जिला के दौरा करने के पश्चात शनिवार को देर शाम जामताड़ा के मेझियी गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने जहां आदिवासी परंपरागत नृत्य, ढोल नगाड़े के साथ राज्यपाल का स्वागत किया तो जिला के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मोमेंटो देकर राज्यपाल का स्वागत किया.

ग्रामीणों से संवादः राजपाल ने मेझियी गांव के ग्रामीणों से सीधा संवाद किए. ग्रामीणों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी और समस्या का निदान करने की बात भी कही. ग्रामीणों की समस्याओं पर उन्होंने गंभीरता दिखाई. ग्रामीणों ने एक-एक कर अपनी समस्या राजपाल के पास रखी. राज्यपाल ने उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया. राज्यपाल ने ग्रामीणों से कहा कि वो अपनी शिकायत और समस्या लिखकर जिला के माध्यम से सीधे भेजें. उनकी समस्या का निदान करने का भरसक प्रयास करेंगे.

मेडिकल कॉलेज और पुल बनाने का दिया भरोसाः ग्रामीणों की समस्या और मांग पर राज्यपाल ने जामताड़ा जिला में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही. इसके साथ ही बरसों पुरानी मांग बराकर नदी पर बिरगांव बरबेंदिया पुल नहीं रहने के कारण उनकी समस्या का शीघ्र निदान करने और पुल बनाने को लेकर भरसक प्रयास करने का भरोसा दिलाया.

राज्यपाल ने किया सम्मानितः इस मौके पर राज्यपाल ने जामताड़ा जिला में खेल और पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए समुदायिक पुस्तकालय में पढ़कर नौकरी प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उनकी हौसला-अफजाई की. राज्यपाल ने जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए स्मार्ट लाइब्रेरी की सराहना की. जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक पंचायत में समुदायिक पुस्तकालय खोला गया है और चुनिंदा जगहों पर स्मार्ट समुदायिक पुस्तकालय बनाया गया है. जहां पर ई-लाइब्रेरी के साथ-साथ आधुनिक पुस्तक टीवी की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की राज्यपाल ने काफी प्रशंसा की और अच्छी सोच बताया.

हेल्थ झारखंड की प्रमुख समस्याः राज्यपाल ने झारखंड की प्रमुख समस्या स्वास्थ्य को बताया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड में काफी समस्या है. इसे लेकर राज्यपाल ने अधिक से अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई जा रही है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले सात आठ साल में यह समस्या भी दूर हो जाएगी.

नल जल योजना महत्वपूर्ण योजनाः राजपाल ने केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नल जल योजना को एक महत्वपूर्ण योजना बताया. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में घर तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले 2 साल में 70% परिवार तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा. झारखंड राज्य विकसित राज्य बनेगा. राज्यपाल ने कहा है कि झारखंड राज्य आने वाले चार पांच साल में एक विकसित राज्य बनेगा.

राज्यपाल ने झारखंड में एग्रीकल्चर शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा विकास कार्य करने पर भी जोर दिया. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड को बेहतर बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झारखंड शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा. इसके लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से नशा छोड़ने के लिए अपील की.

Last Updated : Jun 25, 2023, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.