जामताड़ा: पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने आसनसोल मंडल रेल अंतर्गत पड़ने वाले प्रमुख रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. चितरंजन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने बताया कि 2024 तक हावड़ा से नई दिल्ली मुख्य रेलवे लाइन पर 160 किलोमीटर स्पीड से ट्रेन दौड़ेगी और आसनसोल पूर्व रेलवे का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा.
इसे भी पढ़ें: अंबाला लुधियाना रेलखंड पर रीमॉडलिंग कार्य, धनबाद की ओर आने-जाने वाली ट्रेन का रूट बदला
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने आसनसोल मंडल रेल अंतर्गत पड़ने वाले चितरंजन, जामताड़ा, जसीडीह और मधुपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. उनके साथ रेलवे के कई अधिकारी भी मौजूद थे. चितरंजन रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक ने स्टेशन की साफ-सफाई, शौचालय और यात्रियों की सुविधा की व्यवस्था का जायजा लिया. महाप्रबंधक ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आसनसोल रेलवे स्टेशन पूर्व रेलवे का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा. इसके लिए 250 से 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
2024 तक हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य लाइन पर 160 किलोमीटर स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन
रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि हावड़ा से नई दिल्ली रेल लाइन पर 2024 तक 160 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन दौड़ेगी. इसे लेकर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि
मधुपुर और जसीडीह रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन की कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी. इसके लिए भूमि अधिग्रहण में राज्य सरकार से सहयोग की अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि जैसे ही राज्य सरकार से सहयोग मिल जाएगा, वैसे ही रेलवे लाइन की कैपेसिटी का काम शुरू हो जाएगा. वहीं रेलवे लाइन की कैपेसिटी बढ़ने के साथ ही ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और इस क्षेत्र में रेलवे का विकास होगा.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग को मिलेगी राजधानी एक्सप्रेस! लोग लंबी दूरी के ट्रेन की कर रहे मांग
एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग
चितरंजन रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में स्थानीय मिहिजाम नगर परिषद के अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक से मुलाकात की और चितरंजन रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा और समस्या का निदान करने की मांग की. उन्होंने महाप्रबंधक को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें चितरंजन रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, आसनसोल से झाझा के बीच दोपहर में सवारी गाड़ी चलाने और हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस, अकाल तख्त एक्सप्रेस और भागलपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव करने की मांग की है.