जामताड़ाः जिला साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर सीएसपी संचालक सहित चार साइबर अपराधी (Four cyber criminals arrested in Jamtara) को पकड़ा है. सीएसपी संचालक के पास से काफी संख्या में फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, बैंक एटीएम और कैश जब्त किया है. पुलिस ने ये छापेमारी सीएसपी संचालक के घर पर की थी. पकड़े गए सीएसपी संचालक के साथ तीनों साइबर अपराधियों (cyber criminals including CSP operator) के विरूद्ध साइबर थाना में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- Cyber Crime in Ranchi: सेक्सटॉर्शन के खौफ से मानसिक रूप से बीमार हुआ युवक, अश्लील वीडियो के नाम पर ठगे गए 5 लाख रुपये
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने साइबर के गढ़ करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत फिनो बैंक के सीएसपी संचालक (CSP Director of Fino Bank) के केंद्र में छापामारी की. जहां से दो साइबर अपराधी रंगेहाथ पकड़े गए. इस कार्रवाई में सीएसपी संचालक के पास से काफी संख्या में कई लोगों के आधार कार्ड, फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन समेत लाखों का कैश ठगी का बरामद किया है. जबकि एक अन्य साइबर अपराधी को मझिलाडीह गांव से रंगेहाथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.
पकड़े गए साइबर अपराधी और सीएसपी संचालक का नाम दिनेश मंडल, विनोद राय, दीनानाथ मंडल और सूरज मंडल बताया गया है. बरामद राशि करीब 2 लाख 59 हजार की है. साइबर अपराधियों से मिलकर फिनो बैंक के रजिस्ट्रेशन से सीएसपी संचालक पैसे का लेनदेन करता था. आरोपी सीएसपी संचालक सूरज मंडल जामताड़ा जिला में संचालित फिनो बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है जो कि साइबर अपराधियों से मिलकर लाखों रुपए का पैसे के लेनदेन का खपत कराता था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद गुप्त तरीके से सीएसपी संचालक केंद्र में छापेमारी की गयी.
साइबर थाना की पुलिस के अनुसार पकड़ा गया सीएसपी संचालक फिनो बैंक का काम करता था और 25000 तक का ही लेनदेन का करने का ही प्रावधान है. लेकिन सारे नियमों को तोड़कर लाखों लाख का ट्रांजैक्शन करता था. जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी अजय पांजिकार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के एक सीएसपी संचालक केंद्र में छापेमारी की गई. जहां से दो साइबर अपराधियों को रंगेहाथ साइबर अपराध करते पकड़ा गया और सीएसपी संचालक के पास से काफी संख्या में फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन, बैंक एटीएम और कैश बरामद किया गया जो कि साइबर अपराधियों के साथ मिलकर पैसे को खपाता था.