जामताड़ाः जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद राजनीतिक दलों का झंडा झुग्गी-झोपड़ी और पेड़ों पर लहराने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखायी थी. खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया और तीन राजनीतिक दलों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन को लेकर जामताड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः दूसरे चरण में 63.4 फीसदी वोटिंग, सिसई की एक बूथ पर 9 दिसंबर को होगा मतदान
प्रशासन के अधिकारियों ने जामताड़ा थाना में तीन अलग-अलग राजनीतिक दल कांग्रेस, आजसू और भाजपा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने को लेकर मामला दर्ज कराया है. ईटीवी भारत ने जामताड़ा में राजनीतिक दलों के झंडे सरकारी जमीन पर लगाए जाने और आचार संहिता उल्लंघन के जाने को लेकर प्रमुखता से खबर चलायी थी. खबर चलाए जाने के बाद प्रशासन रेस हुआ और ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगी. अलग-अलग सरकारी जमीन पर बांस पर झंडा लगाया हुआ पाया गया. उसके बाद झंडे को जब्त कर जामताड़ा थाना में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया. इसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष को अभियुक्त बनाया गया है. जामताड़ा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि अब तक जामताड़ा जिले में कुल 5 आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज हुए हैं और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.