ETV Bharat / state

जामताड़ा: कथित भूख से मौत मामले में उपायुक्त गंभीर, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई - जामताड़ा उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज

जामताड़ा में कथित भूख से मौत मामले को उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है. जांच के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को गलत पाया है. वहीं, प्रशासन ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महेंद्र सिंह की मौत कैसे हुई.

starvation-death-in-jamtara
उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:10 AM IST

जामताड़ा: जिले के नारायणपुर प्रखंड में सोनाबाद दक्षिण बहाल गांव में महेंद्र सिंह व्यक्ति की कथित रूप से भूख से मौत मामले में जिला प्रशासन ने जांच के दौरान मामला गलत पाया. मौत के कारण जानने को लेकर प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं, जामताड़ा जिले के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.

देखिए पूरी खबर

जिले के उपायुक्त ने कथित भूख से हुई व्यक्ति की मौत के मामले में पीड़ित परिवार के पास राशन कार्ड नहीं रहने के सवाल पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भूख से मौत का खंडन करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि जिसके पास राशन कार्ड नहीं है. वो मुखिया से संपर्क करें. मुखिया की जिम्मेदारी है कि वह मार्केट से राशन जरूरतमंद को उपलब्ध कराएं. इसके लिए सरकार द्वारा आवश्यक राशि भी उपलब्ध करा दी गई है.

ये भी पढ़ें: यूपी की घटना पर झारखंड में आक्रोश, यूपी सरकार के विरोध में जमकर लगे नारे

बता दें कि जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत सोनाबाद दक्षिण बहाल गांव में एक 45 वर्षीय महेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति की कथित भूख से मौत हो गई थी. इसके बाद से राजनीति गरमा गई. हालांकि, जिला प्रशासन की टीम द्वारा जांच के दौरान उसके घर में राशन पाया गया और भूख से हुई मौत के मामला गलत पाया गया, लेकिन पीड़ित परिवार के बारे में बताया जाता है कि उसका आज तक राशन कार्ड नहीं बना और न ही मिला है. पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था.

जामताड़ा: जिले के नारायणपुर प्रखंड में सोनाबाद दक्षिण बहाल गांव में महेंद्र सिंह व्यक्ति की कथित रूप से भूख से मौत मामले में जिला प्रशासन ने जांच के दौरान मामला गलत पाया. मौत के कारण जानने को लेकर प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं, जामताड़ा जिले के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.

देखिए पूरी खबर

जिले के उपायुक्त ने कथित भूख से हुई व्यक्ति की मौत के मामले में पीड़ित परिवार के पास राशन कार्ड नहीं रहने के सवाल पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भूख से मौत का खंडन करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि जिसके पास राशन कार्ड नहीं है. वो मुखिया से संपर्क करें. मुखिया की जिम्मेदारी है कि वह मार्केट से राशन जरूरतमंद को उपलब्ध कराएं. इसके लिए सरकार द्वारा आवश्यक राशि भी उपलब्ध करा दी गई है.

ये भी पढ़ें: यूपी की घटना पर झारखंड में आक्रोश, यूपी सरकार के विरोध में जमकर लगे नारे

बता दें कि जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत सोनाबाद दक्षिण बहाल गांव में एक 45 वर्षीय महेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति की कथित भूख से मौत हो गई थी. इसके बाद से राजनीति गरमा गई. हालांकि, जिला प्रशासन की टीम द्वारा जांच के दौरान उसके घर में राशन पाया गया और भूख से हुई मौत के मामला गलत पाया गया, लेकिन पीड़ित परिवार के बारे में बताया जाता है कि उसका आज तक राशन कार्ड नहीं बना और न ही मिला है. पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.