जामताड़ाः जिला में साइबर अपराधियों के खिलाफ दूसरे राज्य की पुलिस ने यहां कार्रवाई की है. जामताड़ा में हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई में एक साइबर अपराधी पकड़ा गया है. जिसपर एक व्यवसायी से डेढ़ लाख की ऑनलाइन ठगी का आरोप है.
इसे भी पढ़ें- Jamtara Cyber Crime: मुंबई पुलिस के शिकंजे में दो साइबर अपराधी, वाकोला सांताक्रुज ईस्ट के शख्स के खाते से उड़ाए थे 2 लाख
शुक्रवार को जामताड़ा पहुंची हैदराबाद साइबर थाना की पुलिस ने जिला के मटटांड़ से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी गिरिडीह अहिल्यापुर थाना के फुलजोरी गांव का रहने वाला है. लोकेशन के आधार पर हैदराबाद की पुलिस जामताड़ा पहुंची और उसे धर दबोचा. पकड़ा गया साइबर अपराधी का नाम हरिनाथ मंडल उर्फ मुकेश मंडल बताया गया है. जिसपर करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी का मामला हैदराबाद में दर्ज है.
हैदराबाद थाना में साइबर ठगी का मामला दर्जः जामताड़ा पहुंची हैदराबाद पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधी के विरुद्ध करीब डेढ़ लाख साइबर ठगी का मामला दर्ज है. बताया गया कि इस साइबर अपराधी द्वारा हैदराबाद के वेंकटेश प्रसाद नामक एक व्यवसायी से ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से सामान डिलीवरी के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपया ठगी कर लिया.
पीड़ित द्वारा जिसकी सूचना हैदराबाद पुलिस को दी गई. हैदराबाद साइबर थाना ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया. जिसमें आरोपी साइबर ठग का लोकेशन जामताड़ा पाया गया. जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में साइबर अपराधी हरिनाथ मंडल उर्फ मुकेश मंडल को लोकेशन के आधार पर मटटांड़ में छापेमारी कर पकड़ लिया.
हैदराबाद पुलिस ने पकड़े गए शातिर साइबर अपराधी को कार्रवाई करते हुए जामताड़ा न्यायालय में ट्रांजिट के लिए प्रस्तुत किया. जहां से कोर्ट के आदेश के आलोक में ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ पुलिस उसे अपने साथ हैदराबाद ले गई.