जामताडा: जिले के मिहिजाम थाना में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ हेमंत सोरेन ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जामताड़ा के मिहिजाम में 18 दिसंबर को एक चुनावी सभा के दौरान सार्वजनिक मंच से सोरेन परिवार के खिलाफ रघुवर दास ने विवादित बयान दिया था.
यह भी पढ़ें- मिलिए झारखंड की सबसे कम उम्र की विधायक अंबा प्रसाद से, मंत्री बनने की है इच्छा
चुनाव प्रचार में दिया था विवादित बयान
इस बयान को लेकर हेमंत सोरेन दुमका में मुफस्सिल एससी-एसटी थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की थी. इस पर मुफस्सिल थाना दुमका ने संबंधित मामला मिहिजाम थाना क्षेत्र बताते हुए अग्रसर कार्रवाई हेतु मिहिजाम थाना भेज दिया. मिहिजाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुये कांड संख्या 110 / 2019 भादवि की धारा 504, 506 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. हेमंत के दिए आवेदन में कहा गया है कि 18 दिसंबर को मिहिजाम में चुनावी सभा के दौरान उनके नाम से जातिसूचक उपनाम लेकर अपशब्द का प्रयोग किया गया, जिससे उनको काफी आहत पहुंचा है और उनके प्रतिष्ठा में ठेस पहुंचा है.