जामताड़ा: चितरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के कस्तूरबा गांधी अस्पताल प्रांगण में केजी अस्पताल के परिवार कल्याण विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिक्षा सह कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कोविड 19 के मानकों का ख्याल रखते हुए लोगों को जानकारी दी गई. इस दौरान विशेषज्ञों ने तंबाकू का सेवन न करने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें-कब तक लोगों को मिलेगा रोजगार! खादी पार्क का सात साल से इंतजार
बता दें कि चितरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के कस्तूरबा गांधी अस्पताल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कैंसर से बचाव के तरीके बताए गए. केजी अस्पताल के परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करने पर भी जोर रहा. इससे पहले कोविड- 19 प्रतिरक्षण टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन 1 फरवरी से 6 फरवरी 2021 तक होने के कारण यह कार्यक्रम टाल दिया गया था. अब विश्व कैंसर दिवस 04 फरवरी (निर्धारित तिथि ) के स्थान पर 11 फरवरी को कार्यशाला आयोजित की गई.
दिनचर्या ठीक रखने की सलाह
इस दौरान डॉ. एमके चौधरी, प्रधान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी चिरेका ने कैंसर जागरुकता कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही जीवन शैली ठीक रखने और संतुलित आहार को अपनाने की सलाह दी. इसके अलावा दिनचर्या ठीक रखकर कैंसर को दूर रखने की सलाह दी. विशेषज्ञों ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले कैंसर से सावधान रहने एवं तम्बाकू निर्मित उत्पाद के सेवन से बचने की सलाह दी. डॉ. टुलू चक्रवर्ती, एसीएमएस/एफ.डब्ल्यू ने महिलाओं में ज्यादातर होने वाले सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा के लिए सचेत किया. डॉ. धंदपानि आर. एडीएमओ ने जागरुकता को लेकर ऑडियो - वीडिओ प्रस्तुति दी.