जामताड़ा: जामताड़ा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी तेजी से फैल रहा है. लोग इसके शिकार भी हो रहे हैं और जानें भी जा रहीं हैं. ऐसे में कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम भाजपा के स्थानीय समाजसेवी राजेंद्र रावत और उनके साथी कर रहे हैं. वे गाना गाकर कर लोगों को जागरूक और सेवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रांचीः रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले की जांच करेगी CID
कर रहे मदद
भाजपा कार्यकर्ता समाजसेवी राजेंद्र रावत और उनके साथी संयुक्त रूप से भाजपा की ओर से शुरू किए गए सेवा सप्ताह अभियान के तहत ना केवल गाना गाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहें हैं, बल्कि कोरोना से बचाव को लेकर नियमों की जानकारी भी दे रहे हैं. साथ ही गांव-गांव जाकर लोगों के बीच मास्क बांट रहे हैं. जो जरूरतमंद लोग हैं ऐसे लोगों को दवा, भोजन और राशन भी मुहैया करा रहे हैं.