जामताड़ा: झारखंड सरकार के खिलाफ भाजपा ने पूरी तरह से बिगुल फूंक दिया है. 11 अप्रैल को झारखंड सरकार के खिलाफ पार्टी का प्रोजेक्ट भवन घेराव कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसे सफल बनाने को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से रणनीति बनाने में लगे हुए हैं. संथाल से काफी संख्या में इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों के भाग लेने की संभावना है, जिसे लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं.
संथाल दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद आदित्य साहू: इसी के तहत पार्टी के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने संथाल का दौरा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 11 अप्रैल के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजसभा सांसद आदित्य साहू ने जामताड़ा परिसदन में शनिवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में प्रोजेक्ट भवन घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में रांची पहुंचने का आह्वान किया.
हेमंत सरकार पर लगाया लोगों को ठगने का आरोप: उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड सरकार पर निशाना साधा. कहा कि जिस वादे के साथ हेमंत सोरेन ने झारखंड में सरकार बनाई, एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. ना कोई एक भी काम किया. बल्कि लोगों को ठगने और बेवकूफ बनाने का काम किया है. इससे जनता में आक्रोश है. इसलिए भाजपा ने 11 अप्रैल को सरकार के खिलाफ प्रोजेक्ट भवन घेराव करने का फैसला लिया है. आदित्य साहू ने बताया कि पार्टी के 11 अप्रैल के कार्यक्रम में संथाल परगना से काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे. संथाल से ट्रेन, बस और निजी वाहन से कार्यकर्ता अधिक से अधिक पहुंचे, इसे लेकर भी तैयारी की गई है