ETV Bharat / state

जामताड़ाः कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर, जिले की सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

जामताड़ा में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन और नागरिकों में हड़कंप मचा है. एहतियात के तौर जिले में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. जिले की सीमा को सील करने के साथ ही चेकिंग अभियान बढ़ा दिया गया है. रमजान को लेकर भी प्रशासन ने विशेष रणनीति बनाई है.

कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Apr 29, 2020, 3:17 PM IST

जामताड़ाः शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिला पुलिस प्रशासन सख्त है. लॉकडाउन का पालन कराने एवं सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. रमजान के मौके पर मुस्लिम समुदाय के बीच पुलिस प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही है. साथ ही बिना वजह घर से निकलने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है .

प्रशासन अलर्ट मोड पर.

पूरे जामताड़ा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. खासकर सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के सीमा क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया गया है. हर आने जाने वाले लोगों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

मुस्लिम समुदाय के बीच चला रहे हैं जागरूकता अभियान

पुलिस प्रशासन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से लॉकडाउन को कड़ाई से पालन कराने के लिए सीमा को सील कर दिया गया है. लोगों से लॉकडाउन को पालन करने की अपील की जा रही है. अन्यथा उन्हें कड़ाई से कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी जा रही है. साथ ही जिला पुलिस प्रशासन रमजान पर मुस्लिम समुदाय के बीच पोस्टर बैनर के जरिए उन्हें जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है.

पुलिस प्रशासन द्वारा पोस्टर के जरिए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, घर में रहकर ही रमजान इबादत करने और बिना वजह घर से बाहर सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं करने, इफ्तार पार्टी का आयोजन न करने, गले व हाथ मिलाने से परहेज करने को लेकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है.

पुलिस कप्तान ने दी जानकारी

जामताड़ा जिले के पुलिस कप्तान अंशुमन कुमार ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की जानकारी देते हुए कहा कि मरीज कोरोना के पाए जाने के बाद कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि रमजान पर मुस्लिम समुदाय के बीच पुलिस प्रशासन द्वारा पोस्टर बैनर के जरिए उन्हें जागरूक करने का काम किया जा रहा है, घर में रहकर ही इबादत करने की अपील की गई है.

सहयोग के लिए भी आगे आ रहे हैं समाजसेवी

वही इस लॉकडाउन में कोविड-19 से बचाव और संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य और पुलिसिंग सेवा को लेकर भी स्थानीय समाजसेवी उनकी सुरक्षा और सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं.

उनके सहयोग के लिए मास्क, सैनिटाइजर और हैंड ग्लब्स सौंप रहे हैं. स्थानीय समाजसेवी हरि मोहन मिश्रा पुलिस के लिए सुरक्षा हेतु हैंड सैनिटाइजर पुलिस कप्तान को सौंपा.

समाजसेवी का कहना था जान जोखिम डालकर स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस इस लॉक डाउन में महामारी से बचाव को लेकर काम कर रहे हैं. ऐसे में सभी का कर्तव्य बनता है कि उनका भी सुरक्षा का ख्याल करें और सहयोग करें.

जामताड़ाः शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिला पुलिस प्रशासन सख्त है. लॉकडाउन का पालन कराने एवं सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. रमजान के मौके पर मुस्लिम समुदाय के बीच पुलिस प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही है. साथ ही बिना वजह घर से निकलने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है .

प्रशासन अलर्ट मोड पर.

पूरे जामताड़ा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. खासकर सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के सीमा क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया गया है. हर आने जाने वाले लोगों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

मुस्लिम समुदाय के बीच चला रहे हैं जागरूकता अभियान

पुलिस प्रशासन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से लॉकडाउन को कड़ाई से पालन कराने के लिए सीमा को सील कर दिया गया है. लोगों से लॉकडाउन को पालन करने की अपील की जा रही है. अन्यथा उन्हें कड़ाई से कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी जा रही है. साथ ही जिला पुलिस प्रशासन रमजान पर मुस्लिम समुदाय के बीच पोस्टर बैनर के जरिए उन्हें जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है.

पुलिस प्रशासन द्वारा पोस्टर के जरिए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, घर में रहकर ही रमजान इबादत करने और बिना वजह घर से बाहर सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं करने, इफ्तार पार्टी का आयोजन न करने, गले व हाथ मिलाने से परहेज करने को लेकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है.

पुलिस कप्तान ने दी जानकारी

जामताड़ा जिले के पुलिस कप्तान अंशुमन कुमार ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की जानकारी देते हुए कहा कि मरीज कोरोना के पाए जाने के बाद कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि रमजान पर मुस्लिम समुदाय के बीच पुलिस प्रशासन द्वारा पोस्टर बैनर के जरिए उन्हें जागरूक करने का काम किया जा रहा है, घर में रहकर ही इबादत करने की अपील की गई है.

सहयोग के लिए भी आगे आ रहे हैं समाजसेवी

वही इस लॉकडाउन में कोविड-19 से बचाव और संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य और पुलिसिंग सेवा को लेकर भी स्थानीय समाजसेवी उनकी सुरक्षा और सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं.

उनके सहयोग के लिए मास्क, सैनिटाइजर और हैंड ग्लब्स सौंप रहे हैं. स्थानीय समाजसेवी हरि मोहन मिश्रा पुलिस के लिए सुरक्षा हेतु हैंड सैनिटाइजर पुलिस कप्तान को सौंपा.

समाजसेवी का कहना था जान जोखिम डालकर स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस इस लॉक डाउन में महामारी से बचाव को लेकर काम कर रहे हैं. ऐसे में सभी का कर्तव्य बनता है कि उनका भी सुरक्षा का ख्याल करें और सहयोग करें.

Last Updated : Apr 29, 2020, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.