हजारीबागः हजारीबाग में घरेलू विवाद के कारण पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बड़ा बाजार थाना के मल्हार टोली की है. वारदात के पीछे की वजह पत्नी के चरित्र पर शक बताया जा रहा है. आरोप का नाम राजेश सोनकर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महिला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की रहने वाली है. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका का 15 दिन का बच्चा भी है.
ये भी पढ़ें-रांची के पुंदाग में रंग लगाने के विवाद को लेकर भिड़े दो गुट, पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज
पुलिस के मुताबिक हजारीबाग के बड़ा बाजार टीओपी क्षेत्र के मल्लाह टोली मोहल्ले में एक युवक ने अपनी पत्नी के सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और 15 दिन के बच्चे को शव के पास ही छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस अब आरोपी पति की तलाश में जुट गई है. आरोपी राजेश सोनकर बिहार के डेहरी ऑन सोन खटीक मोहल्ला रोहतास का रहने वाला है, जबकि मृतका वंदना देवी का मायका आजमगढ़ (यूपी) में है.
आरोपी के भाई और मां से पूछताछः पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया है और मायके वालों के पहुंचने का इंतजार कर रही है. पुलिस ने कहा कि मायके वालों के पहुंचने के बाद ही एफआईआर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. तत्काल घटना के संबंध में आरोपी के छोटे भाई सोनू कुमार सोनकर और उसकी मां से थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ के दौरान आरोपी के भाई सोनू और उसकी मां ने पुलिस को बताया कि शादी 1 साल पहले हुई थी और 15 दिनों पहले महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था. पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा हुआ करता था. पति राजेश पत्नी पर शक किया करता था. ऐसे में दोनों के बीच में मन मुटाव था. हम सभी किराये के मकान में रहते थे. आरोपी के पिता व्यवसाय करते हैं और आरोपी खुद झंडा चौक पर सामान बेचा करता है.
पत्नी पर शक के कारण वारदातः पति को अपनी पत्नी पर शक था इस कारण उसने एक महीने से अपना व्यवसाय बंद कर रखा था. आरोप है कि वह पत्नी का पीछा भी किया करता था. यही नहीं उसके टेलीफोन कॉल पर भी नजर रखता था. मोबाइल से हमेशा वीडियो बनाया करता था. आरोपी के भाई ने जानकारी दिया कि वह ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था और मां पड़ोस में गई थी. उसी दौरान यह घटना घटी है.
ऐसे थे घटनास्थल के हालातः पुलिस सूचना पाकर उसके घर पहुंची तो कमरे में महिला का शव पड़ा था. बगल में एक मैगजीन रखी थी, जिससे स्पष्ट होता है कि आरोपी के पास बंदूक थी. पुलिस फिलहाल मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. इसके बाद FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. इस बाबत पदाधिकारी ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना भी दी जा चुकी है .