ETV Bharat / state

हजारीबागः ग्रामीणों का एनटीपीसी कर्मियों और पुलिस के साथ झड़प, मकान खाली कराने का विरोध - ग्रामीणों और पुलिस में झड़प

हजारीबाग के बड़कागांव में एक बार फिर ग्रामीणों का एनटीपीसी और पुलिस के साथ झड़प हुई. इस बार झड़प कनवेयर बेल्ट लगाने को लेकर हुई. एनटीपीसी ग्रामीणों को जमीन खाली करने को कहा, ग्रामीणों जमीन खाली करने को तैयार नहीं थे. इसी बीच कंपनी बुलडोजर लेकर पहुंच गई और घरों को ढा दिया. इसको लेकर दोनों ओर से जमकर हंगामा हुआ.

Villagers clash between NTPC and police in hazaribag
मकान तोड़ा
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 8:19 AM IST

हजारीबागः बड़कागांव ग्रामीणों और एनटीपीसी में कनवेयर बेल्ट लगाने को लेकर जोरदार झड़प हुई. एनटीपीसी अधिकारियों के कहने पर ग्रामीणों की ओर से जमीन खाली ना करने पर कंपनी ने बुलडोजर से उनके मकान ढहा दिए गए. इसको लेकर दोनों ओर से हंगामा हुआ.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से करता था ठगी


एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस के पोषक क्षेत्र चेपा कला गांव में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हुई. जहां पुलिस की ओर से ग्रामीणों पर बल प्रयोग किया गया. दूसरी ओर उग्र ग्रामीणों ने भी पुलिस और एनटीपीसी अधिकारियों पर पथराव की खबर है, लाठीचार्ज से कई ग्रामीण का घायल होने की बात भी सामने आ रही है. ग्रामीणों के पथराव से कई अधिकारी और पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए है. अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया.

ग्रामीणों की ओर से बनाए गए मकान को एनटीपीसी के अधिकारी पुलिसकर्मी की सुरक्षा में जेसीबी मशीन से तोड़ने पहुंचे थे, जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया. इसी को लेकर दोनों ओर से झड़प हो गई. एनटीपीसी के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से कनवेयर बेल्ट निर्माण भूमि पर अवैध तरीके से मकान बना रखा है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बिना कोई नोटिस का एनटीपीसी के अधिकारी पुलिस बल के साथ मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. लेकिन ग्रामीणों में काफी भय के साथ-साथ आक्रोश भी बना हुआ है.

हजारीबागः बड़कागांव ग्रामीणों और एनटीपीसी में कनवेयर बेल्ट लगाने को लेकर जोरदार झड़प हुई. एनटीपीसी अधिकारियों के कहने पर ग्रामीणों की ओर से जमीन खाली ना करने पर कंपनी ने बुलडोजर से उनके मकान ढहा दिए गए. इसको लेकर दोनों ओर से हंगामा हुआ.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से करता था ठगी


एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस के पोषक क्षेत्र चेपा कला गांव में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हुई. जहां पुलिस की ओर से ग्रामीणों पर बल प्रयोग किया गया. दूसरी ओर उग्र ग्रामीणों ने भी पुलिस और एनटीपीसी अधिकारियों पर पथराव की खबर है, लाठीचार्ज से कई ग्रामीण का घायल होने की बात भी सामने आ रही है. ग्रामीणों के पथराव से कई अधिकारी और पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए है. अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया.

ग्रामीणों की ओर से बनाए गए मकान को एनटीपीसी के अधिकारी पुलिसकर्मी की सुरक्षा में जेसीबी मशीन से तोड़ने पहुंचे थे, जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया. इसी को लेकर दोनों ओर से झड़प हो गई. एनटीपीसी के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से कनवेयर बेल्ट निर्माण भूमि पर अवैध तरीके से मकान बना रखा है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बिना कोई नोटिस का एनटीपीसी के अधिकारी पुलिस बल के साथ मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. लेकिन ग्रामीणों में काफी भय के साथ-साथ आक्रोश भी बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.