हजारीबाग: जिले के बरही पटना रोड स्थित वारसी ऑटो सेंटर एचपी पेट्रोल पंप परिसर में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खुला, जिसका विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी सह उक्त पंप के प्रोपराइटर विनोद कुमार सिन्हा, केशरी ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर सह बरही व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केशरी, उक्त जांच केंद्र के संचालक नीरज बख्शी की माता रानी बख्शी एवं बरही थाना के एएसआई उपेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
वाहन प्रदूषण केंद्र से संबंधित सेवाओं के विषय में जानकारी देते हुए संचालक नीरज बख्शी ने कहा कि हजारीबाग जिले में इस केंद्र की भूमिका अहम रहेगी. केंद्र से ऑनलाइन प्रदूषण के कागजात निर्गत किया जाएगा, जिसमें डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी गाड़ियों की कंप्यूटर से जांच कर प्रदूषण कागजात निर्गत किया जाएगा.
गाड़ियों की प्रदूषण जांच अति आवश्यक
वहीं लोगों को जागरूक करते हुए विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि गाड़ियों की प्रदूषण जांच अति आवश्यक है. इंजन का रखरखाव भी ठीक ठाक रहता है और ज्यादा प्रदूषण फैलता भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, परिजनों को बुलाकर कराई शादी
साथ ही कपिल केशरी ने कहा कि नियमित समय पर प्रदूषण की जांच अवश्य कराना चाहिए. बरही में यह प्रदूषण जांच केंद्र खुलने से आसपास के लोगों को भी काफी सुविधा होगी. पहले लोगों को वाहन प्रदूषण जांच के लिए 40 किलोमीटर दूर हजारीबाग या झुमरीतिलैया जाना पड़ता था. वहां लंबी लाइनों का भी सामना करना पड़ता था. इस केंद्र के खुल जाने से बरही विधानसभा के लोगों को काफी सहूलियत होने वाली है.