हजारीबाग: जिले के इचाक थाना अंतर्गत डुमरावन गांव में सड़क किनारे तालाब में कार सहित डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक हजारीबाग से इचाक डुमरौन गांव जा रहे थे, तभी सड़क किनारे तालाब में कार सहित दोनों युवक डूब गए और दोनों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों में बिट्टू कुमार (20) और पवन कुमार (23) है.
ये भी पढ़ें- पार्किंग में फेंका मिला योजना का टूटा शिला पट्ट, डीसी-विधायक को नहीं है जानकारी
जानकारी के अनुसार दोनों युवक इचाक मोड़ से तालाब के किनारे सड़क होते हुए दौरान अपने घर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि तालाब से कुछ ही दूरी पर उसका घर था. घर पहुंचने के पहले ही यह दुर्घटना घटी है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.