हजारीबागः बरही थाने की पुलिस ने मंगलवार को जीटी रोड पर घेराबंदी कर गोवंशीय पशुओं से लदे एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक में 28 गोवंशीय पशु लदे थे, जिन्हें ट्रक में छिपा कर लाया जा रहा था. इसमें से 2 पशु मृत हो गए थे जबकि दो पशु बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. ट्रक में पशु होने का किसी को संदेह न हो, इसके लिए ट्रक में पशु और उसके ऊपर भूसी के बोरे लादे गए थे. ट्रक में मिले सभी पशुओं को चौपारण गौशाला भेज दिया गया है.
पुलिस की ओर से घेराबंदी कर जीटी रोड पर ट्रक रोकने की कोशिश देख चालक ने ट्रक को पहले ही खड़ा कर दिया. इसके बाद ट्रक चालक और ट्रक में सवार दूसरे लोग भाग गए. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण की ओर से बरही बाकी ओर एक पशुओं से लदा एक ट्रक आ रहा है. ट्रक पश्चिम बंगाल के किसी स्लाटर हाउस जा रहा था.
पशुओं को गौशाला भेजा
सूचना मिलने पर वे दल बल के साथ बरही बाईपास पहुंचे. यहां ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालक तेजी के साथ भाग गया. इसके बाद बरही थाने की पीसीआर ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. इधर ट्रक चालक जीटी रोड पर पंचमाधव के पास ट्रक खड़ा करके भाग गया. इसके बाद ट्रक में सवार सभी लोग भाग गए. ट्रक में मिले सभी पशुओं को चौपारण गौशाला भेज दिया गया है.