ETV Bharat / state

Road Accident in Hazaribag: गैस टैंकर पलटने से हादसा, गैस रिसाव के कारण 24 घंटे तक जाम रहा NH 2

हजारीबाग में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Hazaribag) हुई है. चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में एक गैस टैंकर पलटने से हादसा हुआ है. टैंकर से गैस का रिसाव होने के कारण 24 घंटे तक एनएच 2 पर जाम (NH 2 jam after gas leak from tanker) लगा रहा. दुर्गापुर से आई टीम ने गैस के रिसाव पर काबू पाया, फिर जीटी रोड पर यातायात सामान्य हो पाया.

road accident in hazaribag NH 2 jam after gas leak from tanker
हजारीबाग
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 12:31 PM IST

हजारीबागः जिला के चौपारण दनुआ घाटी में एक बार फिर से बड़ा हादसा (Road Accident in Hazaribag) हुआ है. लेकिन प्रशासन की सूझबूझ से किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई. दरअसल गैस टैंकर पलटने से हादसा (Accident due to overturning of gas tanker) हुआ, हादसे से एनएच 2 जाम हो गया. क्योंकि एक्सीडेंट के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने से यातायात को रोका गया था. इस वजह से करीब 24 घंटे तक एनएच पर जाम लगा रहा.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल

शनिवार को चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में एक गैस टैंकर पलट गई. टैंकर के पलटने के बाद कुछ देर बाद टैंकर से गैस का रिसाव (NH 2 jam after gas leak from tanker) होना शुरू हो गया. जिससे वहां आपाधापी मच गई. इसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही सुरक्षा के मद्दे नजर तुरंत झारखंड बिहार बॉर्डर को सील कर दिया गया. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गयी. इस वजह से हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. इसमें लंबी दूरी की बसें भी जाम में फंसी नजर आईं. इन बसों में सवार यात्रियों को खाने पीने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

देखें वीडियो

24 घंटे बाद छूटा जामः गैस टैंकर पलटने के बाद उसमें से हो रहे रिसाव को बंद करने के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से टीम आई. इस टीम ने काफी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव पर काबू पाया. इसके बाद टैंकर से रिसाव बंद होने के बाद एनएच 2 पर यातायात बहाल हुआ. करीब 24 घंटे तक नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति (24 hours NH 2 jam after Accident) बनी रही. जाम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली.

एनएच पर तैनात जवानः गैस रिसाव को लेकर प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती थी. इसके अलावा किसी भी गाड़ी को स्टार्ट करने की सख्त मनाही थी. इतना ही नहीं हाइवे पर चार चक्का वाहनों को जाने नहीं दिया गया. लेकिन एहतियात के तौर पर बाइक और पैदल चलने वाले को भी पुलिसकर्मियों से सड़क की छोर पर ही रोक दिया था. जिससे गैस की चपेट में आकर किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान ना हो सके. इस अलावा प्रशासन की ओर से सभी होटल वालों को सख्त हिदायद थी कि वो ना तो होटल से बाहर निकले और ना ही चूल्हा जलाएं.

मौत की घाटी कही जाती है दनुआ घाटीः झारखंड बिहार की सीमा से सटे चौपारण के दनुआ घाटी को मौत की घाटी भी कहा जाता है. पहले भी गैस टैंकर पलटी थी, जिसमें 3 लोग जिंदा जल गए थे. 26 दिसंबर को एक गैस टैंकर पलटी थी और जिसमें टैंकर चालक और उपचालक सहित एक स्थानीय युवक की जलकर दर्दनाक मौत हुई थी. इसके बाद से इस रोड पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहती है.

हजारीबागः जिला के चौपारण दनुआ घाटी में एक बार फिर से बड़ा हादसा (Road Accident in Hazaribag) हुआ है. लेकिन प्रशासन की सूझबूझ से किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई. दरअसल गैस टैंकर पलटने से हादसा (Accident due to overturning of gas tanker) हुआ, हादसे से एनएच 2 जाम हो गया. क्योंकि एक्सीडेंट के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने से यातायात को रोका गया था. इस वजह से करीब 24 घंटे तक एनएच पर जाम लगा रहा.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल

शनिवार को चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में एक गैस टैंकर पलट गई. टैंकर के पलटने के बाद कुछ देर बाद टैंकर से गैस का रिसाव (NH 2 jam after gas leak from tanker) होना शुरू हो गया. जिससे वहां आपाधापी मच गई. इसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही सुरक्षा के मद्दे नजर तुरंत झारखंड बिहार बॉर्डर को सील कर दिया गया. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गयी. इस वजह से हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. इसमें लंबी दूरी की बसें भी जाम में फंसी नजर आईं. इन बसों में सवार यात्रियों को खाने पीने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

देखें वीडियो

24 घंटे बाद छूटा जामः गैस टैंकर पलटने के बाद उसमें से हो रहे रिसाव को बंद करने के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से टीम आई. इस टीम ने काफी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव पर काबू पाया. इसके बाद टैंकर से रिसाव बंद होने के बाद एनएच 2 पर यातायात बहाल हुआ. करीब 24 घंटे तक नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति (24 hours NH 2 jam after Accident) बनी रही. जाम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली.

एनएच पर तैनात जवानः गैस रिसाव को लेकर प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती थी. इसके अलावा किसी भी गाड़ी को स्टार्ट करने की सख्त मनाही थी. इतना ही नहीं हाइवे पर चार चक्का वाहनों को जाने नहीं दिया गया. लेकिन एहतियात के तौर पर बाइक और पैदल चलने वाले को भी पुलिसकर्मियों से सड़क की छोर पर ही रोक दिया था. जिससे गैस की चपेट में आकर किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान ना हो सके. इस अलावा प्रशासन की ओर से सभी होटल वालों को सख्त हिदायद थी कि वो ना तो होटल से बाहर निकले और ना ही चूल्हा जलाएं.

मौत की घाटी कही जाती है दनुआ घाटीः झारखंड बिहार की सीमा से सटे चौपारण के दनुआ घाटी को मौत की घाटी भी कहा जाता है. पहले भी गैस टैंकर पलटी थी, जिसमें 3 लोग जिंदा जल गए थे. 26 दिसंबर को एक गैस टैंकर पलटी थी और जिसमें टैंकर चालक और उपचालक सहित एक स्थानीय युवक की जलकर दर्दनाक मौत हुई थी. इसके बाद से इस रोड पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहती है.

Last Updated : Oct 2, 2022, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.