हजारीबागः जिले की रामनवमी पूरे देश में विशेष स्थान रखती है. यहां 72 घंटे का जुलूस निकलता है. अब अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है. ऐसे में यहां के लोगों में काफी उत्साह है. इसी को लेकर हजारीबाग के बरही प्रखंड में राम मंदिर निर्माण अभियान को लेकर विशेष रथयात्रा निकाली गई है. जिसमें समाज का हर एक तबका हिस्सा ले रहा है और धन संग्रह कर रहा है. ताकि हर एक व्यक्ति की सहभागिता मंदिर निर्माण में हो सके.
इसे भी पढ़ें- रांचीः राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति ने धन संग्रह को लेकर की चर्चा
रथ यात्रा में महिलाओं की विशेष भागीदारी
हजारीबाग का नाम हमेशा ही राम भक्तों के साथ जुड़ा रहा है. यहां की रामनवमी देश भर में मशहूर है. ऐसे में अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों में धन संग्रह किया जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए गांव, शहर और पंचायत हर जगह से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. जिले के बरही प्रखंड में मंदिर निर्माण के लिए कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. दरअसल यहां विशाल रथ का निर्माण किया गया है. जिसे राम मंदिर का प्रारूप दिया गया है. यह रथ विभिन्न इलाकों में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ धन संग्रह कर रहा है. रथ प्रत्येक दिन एक पंचायत का भ्रमण कर रहा है. खासकर रथयात्रा में महिलाओं की विशेष भागीदारी देखी जा रही है. पुरुष मंडली कीर्तन और जय श्री राम का घोष लगाते हुए यात्रा में शामिल हो रहे हैं.
सीसीटीवी से लैस रथ
प्रभु श्रीराम की प्रतिमा और रथ की जीवंत झांकी देख राम भक्त फूले नहीं समा रहे हैं. रथ यात्रा बरही से शुरू होकर प्रत्येक पंचायत के लिए जा रही है. इस दौरान राम भक्त गाजे बाजे, ढोल तासा के साथ स्वागत कर रहे हैं. राम भक्त यात्रा के दौरान जय श्रीराम, जय श्रीराम का नारा लगाते हुए यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं. राम जानकी रथ आस्था का केंद्र बन चुका है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से रथ को सीसीटीवी से लैस रखा गया है. वहीं प्रशासन भी इस रथ यात्रा को पूरी सुरक्षा दे रहा है. रथ 20 पंचायत के 125 गांवों में जाएगी. रथ यात्रा के जरिए यह कोशिश की जा रही है कि सनातन धर्मावलंबी को एक मंच में लाया जाए और हर एक व्यक्ति की सहभागिता मंदिर निर्माण में हो.