हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में जिले के 4 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में भी इसी चरण में 12 दिसंबर को मतदान होना है. चुनाव को लेकर इस विस क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सभी 12 क्लस्टर केंद्रों में भारी सुरक्षा के बीच ईवीएम और वीवीपैट के साथ चुनावकर्मी पहुंच गए हैं. इस बार 2019 में 3,40,095 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 19,366 नए मतदाता शामिल होंगे. 1,80,506 पुरुष मतदाता और 1,5 9,589 महिला मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसके लिए कूल 465 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में कुल 127, केरेडारी में 90, रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड में 228 और चतरा जिला के टंडवा प्रखंड में 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- बहन की शादी के लिए लाखों का लिया था कर्ज, अब चुकाने के लिए किडनी बेचने पहुंचा रिम्स
25 बूथों से सीधा प्रसारण
जिला प्रशासन की ओर से इस बार बड़कागांव प्रखंड के 4 बूथ 142, 143, 145 ,146 को आदर्श बूथ बनाया गया है. इसमें मतदाताओं को गुलाब फूल देते हुए स्वागत किया जाएगा और विशेष सुविधा प्राप्त होगी. हालांकि प्रखंड के सभी बूथों पर वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा देने की व्यवस्था बनाई गई है. वहीं बड़कागांव प्रखंड के 25 बूथों पर सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है. बूथ संख्या 119, 120, 121, 127, 135, 136, 137, 138, 141, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148 ,149, 150, 151, 152, 153, 156 ,167, 163, 165 से दिनभर सीधा प्रसारण होता रहेगा. बता दें कि बड़कागांव विधानसभा में कुल 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें कांग्रेस, बीजेपी और आजसू के साथ त्रिकोणीय मुकाबला है.