हजारीबाग: ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों महिलाएं जागरूक हो रही हैं. टाटीझरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती डूमर गांव की रहने वाली पूनम देवी ने पैड बैंक की शुरुआत की है. पूनम ने अपनी कार्यशैली से महिलाओं को जागरुक बनाने का काम किया है. गांव की महिलाएं और युवतियां कभी भी पहुंचकर इस सेवा का लाभ लेती हैं. महिलाएं कहती हैं कि वो पैड बेहद कम मुनाफे पर बेचती हैं, साथ में गांव की महिलाओं को जागरूक भी करती हैं कि महावारी के समय इसका उपयोग करें ताकि आप बीमारी से मुक्त रहें.
इसे भी पढ़ें- देवघर में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना, तेजस्विनी परियोजना की पहल
महिलाओं को जागरुक करने की पहल
पूनम देवी कहती हैं कि मासिक धर्म की बात लड़कियां अकसर छुपाती हैं और गलत अवधारणा के कारण बीमार पड़ती हैं. ऐसे में हमने सोचा कि गांव की महिलाओं को इस बाबत जागरूक किया जाए और उन्हें पैड के विषय में जानकारी दी जाए.
शुरुआती दौर में तो मुझे बेहद परेशानी हुई. लोग इस विषय पर बात करना भी पसंद नहीं करते थे, लेकिन धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता आई और लोगों ने हमारी बात को समझा. अब गांव में पैड बैंक चर्चा का विषय भी बना हुआ है. गांव की महिलाएं आती हैं और हमारे बैंक का ग्राहक बनती हैं, जिससे गांव की महिलाओं को लाभ भी हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा के नक्सल प्रभावित इलाके में 'सेनेटरी पैड बैंक' की शुरुआत, मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा पैड
दूसरे गांवों में भी खुले पैड बैंक
महिलाओं का कहना है कि जिस तरह से हमारे सुदूरवर्ती गांव में ये सेवा शुरू की गई है, इसी तरह अगर दूसरे गांवों में भी शुरू हो तो बहुत सुधार आएगा. सरकार ने जो चुप्पी तोड़ो अभियान (Break Silence Campaign) की शुरुआत की है, उसको और भी अधिक बल मिलेगा.
कोडरमा में भी खुला पैड बैंक
पिछले साल कोडरमा जिले में नक्सल प्रभावित इलाके की किशोरियों के लिए एक सेनेटरी पैड बैंक की शुरुआत की गई थी. बताते चलें कि किशोरियों को मुफ्त में सेनेटरी पैड मुहैया कराए गए. तेजस्विनी परियोजना के तहत इस पैड बैंक में आगे चलकर सेनेटरी पैड तैयार करने वाली मशीन भी लगाए जाएंगे. ताकि जरूरत के समय किशोरियों को यहां से सेनेटरी पैड उपलब्ध होता रहे.
देवघर में हो चुकी है पहल
वहीं, देवघर के मधुपुर तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत मधुपुर के शहरी क्षेत्र के नापित पाड़ा आंगनबाड़ी क्षेत्र की युवतियों और किशोरियों ने सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना की. क्लब की युवतियों और किशोरियों ने मधुपुर में पहली सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना की. जिसकी थीम इन्वेस्ट इन वुमन कैपिटल रखा गया. इस पैड बैंक के अंतर्गत तेजस्विनी से जुड़ी सभी की किशोरियों को लाभ दिया जा रहा है.