हजारीबाग: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज्य में अवैध खनन पर कार्रवाई के निर्देश के बाद हजारीबाग में अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. ईचाक थाना क्षेत्र के रूद गांव में संचालित अवैध पत्थर खदान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में खनन सामग्री और विस्फोटक बरामद किया गया. सभी सामानों को जब्त करने के बाद 4 खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें:- दुमका में अवैध पत्थर खनन पर कार्रवाईः 15 के खिलाफ नामजद एफआईआर, चार लोग गिरफ्तार
जिला खनन पदाधिकारी ने की कार्रवाई: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के निर्देश के बाद जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा छापेमारी की गई थी. कार्रवाई के बाद खान निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा जिला खनन पदाधिकारी की देख रेख में मे खदानों की मापी करायी गई. जिसमें पाया गया कि खदानों से 28 लाख 21 हजार घनफीट पत्थर का अवैध उत्खनन किया गया जिससे राज्य सरकार को 7 करोड़ 57 लाख 72 हजार 60 रूपये के राजस्व की क्षति हुई. इन रुपयों की क्षति पूर्ति न्यायालय के माध्यम से अवैध उत्खननकर्ताओं से की जाएगी.
सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज: घटनास्थल पर पाये गये सभी सामानो को जब्त कर स्थानीय ईचाक थाना को सौंप दिया गया है तथा चारों अवैधकर्ताओ के विरूद्ध खनन अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने जिन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए है उनमें टिंकू साव, पिता कोल्हा साव, प्रकाश साव, पिता जालो साव, सुनिल कुमार साव, पिता धरम साव, शंकर साव, पिता बुधन साव, शामिल हैं. सभी आरोपी रूद गांव इचाक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.