हजारीबाग: सरकार गरीब लोगों के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी राशन वितरकों के माध्यम से पहुंचाने का काम कर रही है. लेकिन ई पॉश मशीन की गड़बड़ी के कारण कार्डधारियों को राशन उठाव अब महंगा पड़ रहा है. दैनिक मजदूरी करने वालों को राशन उठाव के लिए जन वितरण प्रणाली के दुकान में कुछ घंटों नहीं दिन-दिन भर इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में उनकी दिन भर की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो रहे हैं.
परेशानियों को लेकर बोला हल्ला
बरही पूर्वी डीलर बालदेव गुप्ता के जनवितरण दुकान से अक्टूबर माह के अनाज उठाव के लिए ई पॉश मशीन की गड़बड़ी के कारण जब लाभुकों को तीन दिन के बाद भी अनाज का उठाव नहीं हुआ. तो लाभुक महिला पुरुष गोलबंद होकर बरही प्रखंड स्थित गोदाम के पास एकत्रित हो गए और अपनी परेशानियों को लेकर हल्ला करने लगे. इस बाबत जब उन लाभुक महिलाओं से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ई पॉश मशीन चार दिनों से खराब चल रही है. एमओ को ध्यान नहीं है. राशन उठाव को लेकर अपनी समस्या एमओ के पास रखने के लिए आये हैं. हालांकि एमओ से लाभुक महिलाओं की भेंट नहीं हुई.
ई पॉश मशीन की गड़बड़ी
वहीं लाभुक महिलाओं ने ई पॉश मशीन की गड़बड़ी से होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तृत से बताया. साथ ही कहा कि जब ई पॉश मशीन काम न करे तो पहले जिस तरह ई पॉश मशीन के बगैर राशन लाभुकों को राशन दिया जाता था. सरकार उसकी व्यवस्था करे. इधर पूर्वी जनवितरण दुकान के डीलर बलदेव गुप्ता ने बताया कि जब से ई पॉश मशीन आया है. राशन वितरण करने में परेशानी हो रही है. कभी नेटवर्क प्रॉब्लम, इंटरनेट प्रॉब्लम, ई पॉश मशीन को खराब होना आम समस्या है. ई पॉश मशीन खराब होने की समस्या बनी रहती है, जिसे बनवाने के लिए हजारीबाग जाना पड़ता है. ई-पॉश मशीन की गड़बड़ी के कारण बेवजह से ग्राहकों के साथ उलझन भी हो जाती है. ग्राहकों को चाहिए कि इस शिकायत संबंधित अधिकारियों को दे और सरकार को इस बात से अवगत कराए. साथ ही कहा कि पूरे झारखंड का खाद्य आपूर्ति वितरण का सरवर डाउन है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
ये लोग रहे मौजूद
इस बाबत बरही एमओ आजाद सिंह से पूछे जाने बताया कि नेटवर्किंग सरवर खराब चल रहा है. आज से ठीक हो जाएगा. 30 नवंबर तक ईपॉश मशीन से ही जन वितरण प्रणाली के दुकानों में अगले आदेश तक अनाज वितरण कार्य किया जाएगा. मौके पर कौशल्या देवी, पारो देवी, आशा देवी, शांति देवी, कुरेशा खातून, समीना खातून, गौरा देवी, लालू देवी, लालू देवी, सावित्री देवी, प्रेम साव, बसंती देवी, कमला मसोमात, रानी मोसोमत, सरो देवी, पुनवा देवी, रिंकी देवी समेत दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित रहे.