ETV Bharat / state

हजारीबागः फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए किया गया दुकान का निर्माण, नहीं मिल रहा किसी को लाभ - हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज के पास दुकान का निर्माण

हजारीबाग में फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए नगर निगम ने संत कोलंबस कॉलेज के पास लगभग 100 दुकान का निर्माण किया है, लेकिन लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी इसका लाभ दुकानदारों को नहीं मिल रहा है. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि दुकान के निर्माण में बहुत ही घटिया किस्म का सामान लगाया गया है.

shop build for pavement shopkeepers in hazaribag
दुकान का निर्माण
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 5:19 PM IST

हजारीबागः राज्य के सभी नगर निगम क्षेत्र में यह समस्या रहती है कि फुटपाथ दुकानदारों को आखिर कहां बसाया जाए ताकि उन्हें व्यापार करने में समस्या न हो और सड़क पर जाम भी न लगे. ऐसे में हजारीबाग में भी नगर निगम ने संत कोलंबस कॉलेज रोड पर फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए लगभग 100 दुकानें बनी है. दो साल से दुकान बनकर तैयार है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है.

देखें पूरी खबर

लगभग 100 दुकान का निर्माण
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए नगर निगम ने संत कोलंबस कॉलेज के पास लगभग 100 दुकान का निर्माण किया है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी इसका लाभ दुकानदारों को नहीं मिल रहा है. नगर निगम ने 2018 में स्थान चिंहित कर यह दुकानें बनाई थी, जिसमें 1602 भेंडरों का चयन किया गया. पहले फेज में लगभग 100 दुकान बनाई गई. योजना को लेकर नगर निगम भी उत्साहित था. क्योंकि फुटपाथ दुकानदार हमेशा जगह को लेकर आंदोलन भी करते आए हैं, लेकिन एक भी दुकान यहां नहीं लगी. दुकान की स्थिति बद से बदतर होती चली गई. ऐसे में हजारीबाग नगर निगम के उपमहापौर का कहना है कि हम लोगों ने दुकान तो हैंड ओवर की, लेकिन किसी ने भी दुकान नहीं खोला.

ये भी पढ़ें: गिरिडीहः राजद नेता की श्रद्धांजलि सभा में गाइडलाइन का उल्लंघन, 500 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

दुकान की स्थिति बेहद खराब
दूसरी ओर फुटपाथ दुकानदार संघ का कहना है कि दुकान की स्थिति बेहद खराब है. बहुत ही घटिया किस्म का सामान लगाया गया है. अगर यहां दुकान खोला जाए तो एक ही दिन में चोरी हो जाएगी और हम लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हो जाएगा. इसलिए हम लोगों ने वहां अपनी दुकान लगाना उचित नहीं समझा. उनका यह भी कहना है कि घटिया किस्म का सामान देने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. इस कारण लाखों रुपये नगर निगम का बर्बाद हो गया. वहीं, नगर निगम के उपमहापौर राजकुमार लाल का यह भी कहना है कि हजारीबाग की स्थिति भ्यावह है, जिसके लिए दुकान बनाई गई, वह ही यहां नहीं पहुंचे. ऐसे में इसका दोष फुटपाथ दुकानदारों का है.

हजारीबागः राज्य के सभी नगर निगम क्षेत्र में यह समस्या रहती है कि फुटपाथ दुकानदारों को आखिर कहां बसाया जाए ताकि उन्हें व्यापार करने में समस्या न हो और सड़क पर जाम भी न लगे. ऐसे में हजारीबाग में भी नगर निगम ने संत कोलंबस कॉलेज रोड पर फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए लगभग 100 दुकानें बनी है. दो साल से दुकान बनकर तैयार है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है.

देखें पूरी खबर

लगभग 100 दुकान का निर्माण
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए नगर निगम ने संत कोलंबस कॉलेज के पास लगभग 100 दुकान का निर्माण किया है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी इसका लाभ दुकानदारों को नहीं मिल रहा है. नगर निगम ने 2018 में स्थान चिंहित कर यह दुकानें बनाई थी, जिसमें 1602 भेंडरों का चयन किया गया. पहले फेज में लगभग 100 दुकान बनाई गई. योजना को लेकर नगर निगम भी उत्साहित था. क्योंकि फुटपाथ दुकानदार हमेशा जगह को लेकर आंदोलन भी करते आए हैं, लेकिन एक भी दुकान यहां नहीं लगी. दुकान की स्थिति बद से बदतर होती चली गई. ऐसे में हजारीबाग नगर निगम के उपमहापौर का कहना है कि हम लोगों ने दुकान तो हैंड ओवर की, लेकिन किसी ने भी दुकान नहीं खोला.

ये भी पढ़ें: गिरिडीहः राजद नेता की श्रद्धांजलि सभा में गाइडलाइन का उल्लंघन, 500 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

दुकान की स्थिति बेहद खराब
दूसरी ओर फुटपाथ दुकानदार संघ का कहना है कि दुकान की स्थिति बेहद खराब है. बहुत ही घटिया किस्म का सामान लगाया गया है. अगर यहां दुकान खोला जाए तो एक ही दिन में चोरी हो जाएगी और हम लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हो जाएगा. इसलिए हम लोगों ने वहां अपनी दुकान लगाना उचित नहीं समझा. उनका यह भी कहना है कि घटिया किस्म का सामान देने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. इस कारण लाखों रुपये नगर निगम का बर्बाद हो गया. वहीं, नगर निगम के उपमहापौर राजकुमार लाल का यह भी कहना है कि हजारीबाग की स्थिति भ्यावह है, जिसके लिए दुकान बनाई गई, वह ही यहां नहीं पहुंचे. ऐसे में इसका दोष फुटपाथ दुकानदारों का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.