ETV Bharat / state

हजारीबाग में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

हजारीबाग में गुरुवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हजारीबाग में यह पहला मामला है कि पुलिस कस्टडी में कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. अब नियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

hazaribag medical college
हजीरबाग मेडिकल अस्पताल
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:38 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही थाना ने 3 दिनों पहले तीन लोगों को हिरासत में लिया था और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की गई थी. लेकिन नियमानुसार जेल भेजने के पहले सभी की स्कैनिंग करनी है. अगर संदिग्ध है तो उसका टेस्ट कराना है. ऐसे में इन तीनों में से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, दो अन्य का रिजल्ट सामान्य आया है. वहीं, प्राइमरी कांटेक्ट होने के कारण इन्हें अब अलग रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: मानसून फिर होगा सक्रिय, 27 और 28 जून को भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग अलर्ट

हजारीबाग के जेपी कारा में यह दो आरोपी को अलग से बने कोण 3 वार्ड में रखा जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, पहले तीनों की ट्रूनेट से जांच कराई गई. पॉजिटिव आने के बाद स्वाब सैंपल रिम्स भेजा गया. वहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हजारीबाग में यह पहला मामला है कि पुलिस कस्टडी में कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. अब नियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कुल संख्या 175 पहुंची

हजारीबाग जिले में आज एक और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 175 हो गई है. इसमें से 122 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बता दें कि जिले में 24 जून को 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद कुल संख्या 174 हो गई थी. 24 जून को पाए गए मरीजों में से तीन हजारीबाग में क्वॉरेंटाइन में हैं. वहीं एक व्यक्ति रिम्स में इलाजरत है. हजारीबाग में जो तीन संक्रमित मरीज हैं वे सभी प्रवासी हैं. हजारीबाग लौटने के बाद इन सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिनमें एक आइसोलेशन वार्ड में है, वहीं दो चौपारण के कर्माटांड़ क्वॉरेंटाइन में है. तीनों मुंबई, दिल्ली और चेन्नई से लौटे थे. तीनों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है. वहीं चौथा संक्रमित मरीज का इलाज रांची में ही होगा.

हजारीबाग: जिले के बरही थाना ने 3 दिनों पहले तीन लोगों को हिरासत में लिया था और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की गई थी. लेकिन नियमानुसार जेल भेजने के पहले सभी की स्कैनिंग करनी है. अगर संदिग्ध है तो उसका टेस्ट कराना है. ऐसे में इन तीनों में से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, दो अन्य का रिजल्ट सामान्य आया है. वहीं, प्राइमरी कांटेक्ट होने के कारण इन्हें अब अलग रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: मानसून फिर होगा सक्रिय, 27 और 28 जून को भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग अलर्ट

हजारीबाग के जेपी कारा में यह दो आरोपी को अलग से बने कोण 3 वार्ड में रखा जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, पहले तीनों की ट्रूनेट से जांच कराई गई. पॉजिटिव आने के बाद स्वाब सैंपल रिम्स भेजा गया. वहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हजारीबाग में यह पहला मामला है कि पुलिस कस्टडी में कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. अब नियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कुल संख्या 175 पहुंची

हजारीबाग जिले में आज एक और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 175 हो गई है. इसमें से 122 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बता दें कि जिले में 24 जून को 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद कुल संख्या 174 हो गई थी. 24 जून को पाए गए मरीजों में से तीन हजारीबाग में क्वॉरेंटाइन में हैं. वहीं एक व्यक्ति रिम्स में इलाजरत है. हजारीबाग में जो तीन संक्रमित मरीज हैं वे सभी प्रवासी हैं. हजारीबाग लौटने के बाद इन सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिनमें एक आइसोलेशन वार्ड में है, वहीं दो चौपारण के कर्माटांड़ क्वॉरेंटाइन में है. तीनों मुंबई, दिल्ली और चेन्नई से लौटे थे. तीनों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है. वहीं चौथा संक्रमित मरीज का इलाज रांची में ही होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.