हजारीबाग: लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सरगर्मी हजारीबाग में बढ़ गई है. 18 अप्रैल तक हजारीबाग में नामांकन होना है,16 अप्रैल मंगलवार को हजारीबाग में पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.मंगलवार को हजारीबाग समरणालय परिसर में दिनभर राजनीतिक गहमागहमी रही. उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. पहला नामांकन 16 अप्रैल को सबसे पहले सीपीआई के उम्मीदवार भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने किया. सीपीएल उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता दो बार हजारीबाग से सांसद रह चुके हैं. उन्होंने अपने पूरे दमखम के साथ नामांकन किया. इस दौरान कई कार्यकर्ता भी उनके साथ रहे, नामांकन करने के बाद उन्होंने दावा किया कि इस बार उनकी जीत हजारीबाग से पक्की है.
वहीं,बहुजन समाज पार्टी के विनोद कुमार ने भी नामांकन किया. विनोद कुमार भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इस बार संविधान बचाने के लिए उनकी पार्टी देश में चुनाव लड़ रही है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बहुजन समाज पार्टी हजारीबाग से विजय होगी. पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उम्मीदवार मीनाउल हक ने भी आज नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके भी कार्यकर्ता समरणालय पहुंचे और पांच प्रस्तावों के साथ नामांकन पत्र भरा.
इधर, जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद मुबारक हुसैन ने भी अपने पूरे दमखम के साथ लोकसभा चुनाव में उतर गए हैं. वे भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ समरणालय परिसर पहुंचे और नामांकन किया. वहीं, नदीम खान ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है.