हजारीबाग: 20 फरवरी को कांग्रेस ट्रैक्टर रैली करने जा रही है. जिसमें कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि 2000 से अधिक ट्रैक्टर उस दिन हजारीबाग की सड़कों पर नजर आएगी. ऐसे में सभी नेता जनप्रतिनिधि और पार्टी के पदाधिकारी आम जनता के बीच में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल कराने के लिए अपील कर रहे हैं. इन सबसे अलग बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ट्रैक्टर चलाने का प्रैक्टिस कर रही हैं, ताकि ट्रैक्टर रैली के दिन खुद ही कमान संभाल कर सड़कों पर दिखें.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने में जुटी कांग्रेस, जिला कार्यालय में नेताओं की बैठक
ट्रैक्टर पर आजमां रही हाथ
विधायक अंबा प्रसाद अपने अलग-अलग कामों के लिए हमेशा सुर्खियों में रही हैं. इस बार ट्रैक्टर रैली के सफल आयोजन को लेकर भी वो ट्रैक्टर पर अपना हाथ आजमां रही हैं. जहां वे अपने क्षेत्र में आम जनता से मुलाकात कर रही हैं और बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील कर रही हैं. विधायक अंबा प्रसाद ग्रामीणों से ट्रैक्टर लेकर मटवारी मैदान पहुंचने की भी अपील कर रही हैं. इस दौरान अंबा प्रसाद ट्रैक्टर चलाने की भी प्रैक्टिस कर रही हैं. ताकि 20 फरवरी को जब किसान सड़कों पर उतरे तो बड़कागांव का प्रतिनिधित्व खुद करें.
मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर चलाती आयी नजर
विधायक अपने घर के बाहर ही मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर चलाती नजर आई. जब ईटीवी भारत ने उनसे पूछा कि आखिर बुलेट और सफारी गाड़ी चलाने वाली विधायक आज ट्रैक्टर क्यों चला रही हैं? तो उन्होंने कहा कि मैं भी किसान की बेटी हूं और किसान के साथ हूं. 20 तारीख को जब किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरेंगे तो मेरी भी यह दायित्व है कि मैं उनके कदम से कदम मिलाकर चलूं, इसलिए आज ट्रैक्टर चलाने का प्रैक्टिस कर रही हूं.